Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में शहद के साथ इन लोंगो ने बेच दी मक्खियां भी, लोगों ने मचाया बवाल

Facebook Ad 1200x628 px 89

सऊदी अरब के बाहा इलाके में आयोजित किए जाने वाले शहद फेस्टिवल 13 अगस्त से लेकर 28 अगस्त के दौरान शहद की बिक्री 10 लाख रियाल की उम्मीद की जा रही है। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मेले में एक बहुत बड़ी तादाद में लोग पहुँचे थे।

Image 639 683x1024 1
दरअसल अंतरराष्ट्रीय मेले का मकसद शहद की मक्खियों के एक प्रोफेशनल माहौल में उनकी पैदावार को बढ़ावा देना है और आयोजित किए गए इस इवेंट को सक्सेसफुल बनाना है।

C2A4EA59 CCAA 4D94 8DCC 0DF6433D1FEA 600x800 1

इस फेस्टिवल में शहद की कीमत करीब 3 साल से लेकर 12 साल रियाल के बीच में बताइ गइ है और इस मेले में अलग-अलग प्रकार के शहद मौजूद हैं। इनमें माय शहद और मोम शहद का प्रदर्शन सबसे ज्यादा किया जा रहा है। क्योंकि यह इलाके के सबसे विशेष शहद माने जाते हैं। इसके साथ ही अल सदर शहद, समरा शहद, अबीज़ शहद और अन्य कई प्रकार के शहद शामिल है।

Advertisement

image1 14
सऊदी अरब के एक नागरिक याह्या बिन तेहरान जो कि शहद की मक्खियों को पालते हैं उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि बहा के शहद बिल्कुल अलग होते हैं यह बहुत ज्यादा मशहूर हैं और बेहद ही उच्च क्वालिटी के माने जाते हैं।

f64abaf9 f794 47e8 abd0 7bc062809476
मेले में प्रदर्शित की जाने वाली उच्च गुणवत्ता के उत्पादों को बरकरार रखने के लिए मक्खियों को पालने वाली कोऑपरेटिव सोसाइटी लेबोरेटरी द्वारा कई खास पहल किए गए हैं। जिसकी वजह से शहद का उपभोग करने वाले लोगों का विश्वास और इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है।

IMG 9314
इस फेस्टिवल में मक्खी पालने वाले औजार और सामान का प्रदर्शन किया गया इसके अलावा बताया गया कि सीडर शहद की सबसे ज्यादा बिक्री की गई है। इसके बाद बबूल के शहद की बिक्री हुई है और तीसरे नंबर पर समरा शहद को लोगों ने खासा पसंद किया है।

इस फेस्टिवल के प्रशासन द्वारा कहा गया कि मेले में शहद की मक्खियों के अलावा शहद की मक्खी को पालने का सारा सामान भी यहां पर मौजूद हैं।

Advertisement