Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में अब बगैर प्रशासन परमिट के मस्जिद में नही होगा कोई भी प्रोग्राम

Facebook Ad 1200x628 px 88

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री और नेता डॉ अब्दुल लतीफ शेख ने बताया कि मस्जिद में बिना मंत्रालय की परमिट के किसी भी प्रकार का कोई भी दावती प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है ऐसा करना उल्लंघन माना जाएगा।

1214316 1760274811
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट मस्जिद उपदेश देने वाले अजान देने वाले स्वयंसेवक दावती काम करने वाले लोगों के लिए निर्देश और प्रतिबंध के बारे में दी गई है।

Saudi Arabia mosque prayer 1727e6754c6 medium
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री ने यह भी बताया है कि मस्जिद की लाइब्रेरी को साफ सुथरा रखने और उसे दीनी किताबों का केंद्र बनाया जाएगा। लाइब्रेरीयोँ से विद्वानों और धार्मिक मान्यताओं को हासिल करने वाले लोग इससे फायदा उठा सकेंगे लाइब्रेरी में अच्छी-अच्छी किताबों को रखा जाएगा जिससे लोगों को लाभ हासिल हो सके। लाइब्रेरी से उग्रवादी और गिरोह बंदी वाली किताबों को हटा लिया जाएगा।

085e6e24ef994e8496ad7a5c7bfc0dcc

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री ने यह भी बताया है कि देशभर के सभी इलाकों में मंत्रालय की ब्रांच के द्वारा अपनी लाइब्रेरी में मौजूद रखी गई किताबों की लिस्ट तैयार करें किसी भी लाइब्रेरी में कोई भी किताब मंत्रालय के संबंधित संस्थानों से बगैर इजाजत लिए नहीं रखी जा सकती हैं मस्जिदों के लाइब्रेरी से ऐसी सभी किताबों को हटा दिया जाएगा जिनको रखने के लिए इजाजत नहीं दी गई है।

Advertisement

1725106 1725052389
अल शेख़ के द्वारा जामा मस्जिद के उपदेश देने वालों से यह भी कहा गया है कि वह जुम्मे के दिन दिए जाने वाले उपदेश उचित मान्यताओं के आधार पर दें।
देशभक्ति को प्रोत्साहन दिया जाए। अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें।

इसके अलावा एक हिदायत यह भी दी गयी थी जिन मस्जिदों में जनाज़ा की नमाज़ पढ़ाई जाती है वहाँ नमाज़ के बाद प्रोग्राम किये जा सकते है।

Advertisement