Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मे अब बगैर इजाज़त दुसरो की तस्वीर लेने और वीडियो बनाने पर लगेगा 5 लाख़ रियाल का जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 87

सऊदी अरब के पब्लिक प्रोसिक्युशन के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के बगैर उनकी तस्वीरों को लेना या फिर उनकी कोई वीडियो बनाना जुर्म के अंतर्गत आता है।

1213501 1317678347

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह सूचना स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के मोबाइल लाने की मिलने वाले इजाज़त के साथ जारी कर दिया गया है।

Advertisement

iStock 465705655 phone camera generic 16adb50ad07 medium
याद रहे की कुछ दिनों पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को स्कूल के अंदर जाने की इजाजत दी गई है ताकि वह स्कूल में प्रवेश करने से पहले एप्लीकेशन के जरिए अपने कोरोना वायरस को दिखा सकें।

Night Photography Tips on Orms Connect
एजेंसी के द्वारा कहां गया है कि मोबाइल का गलत इस्तेमाल करना दूसरे की वगैर इजाज़त तस्वीर निकालाना उनके प्राइवेट ज़िंदगी मे दखल देने के जैसा है दूसरों के विज्ञापन करना, उन्हें मानसिक तकलीफ देना है और नुकसान पहुंचाना है और यह साइबर क्राइम माना जाएगा।

case fm 1
सरकारी और प्राइवेट एजेंसी स्कूलों या सरकारी स्थानों में शिष्टाचार के उल्लंघन को करना और दूसरे लोगों की तस्वीर या वीडियो किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करना जुर्म है।

33621001205 170c3139cb b
एजेंसी द्वारा कहा गया है कि ऐसा करने पर एक साल के लिए कैद की सज़ा और 5 लाख रियाल तक का जुर्माना लग सकता है।