Connect with us

Saudi Arab

माशाअल्लाह, डॉक्टर रोहाब हसनैन बनी मल्टी नेशनल हेल्थ फर्म की सीनियर कंसल्टेंट

Facebook Ad 1200x628 px 85

डॉक्टर रुहाब अब्दुल अजीज हसनैन ने साल 2020 में मल्टी नेशनल हेल्थ फर्म “इक्विया” में विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए ताकि इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड सिस्टम और आधुनिक समाधानों को लागू करने में अपनी महारत से फायदा उठा सके।

iqvia hq

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ आज के परिचयात्मक व्यक्तित्व के तौर पर डॉ अब्दुल अजीज का जिक्र किया गया है और उन्होंने चेंज मैनेजमेंट कंसलटेंट कंपनी में पड़ हासिल किए हुए हैं और 3 महीने के अंदर सीनियर कंसल्टेंट के तौर पर अपनी पद उन्नति की है।

Advertisement

डॉक्टर रोहाब अब्दुल अजीज इन दिनों यूनाइटेड अरब अमीरात में इकविया कंपनी के प्रोजेक्ट के तहत अपना कार्यभार संभाल रही है। उन्होंने इएमआर सिस्टम को लागू करते वक्त सामाजिक और तकनीकी रुकावट को दूर करने के लिए खास पॉलिसी और समस्या का समाधान तैयार किए हैं।

princes noora22
उन्होंने 2020 के शुरुआत में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने में मदद करने के लिए अपने शोध के हुनर को आजमाते हुए इससे लाभ उठाया है और एक ऐसी योजना पर समर्थन दिया है जिससे दुनिया भर में इस्तेमाल करने के लिए एक पोर्टेबल डायग्नोस्टिक उपकरण तैयार किया जा सके।

रियाद में शाहज़ादी नोरा बिन्त अब्दुर्रहमान यूनिवर्सिटी में 2018 में डॉक्टर रोहाब हसनैन असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट के तौर पर काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने सर्विस मैनेजमेंट और बिज़नेस स्किल्स कोर्स की शिक्षा भी दी है।

Advertisement