Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब इसी तरह से करता रहेगा इराक का समर्थन : फैसल बिन फरहान

Facebook Ad 1200x628 px 84

सऊदी अरब के विदेश मंत्री शाहजादा फैसल बिन फरहान के द्वारा बताया गया कि सऊदी अरब के नेतृत्व में हर स्तर और अलग-अलग फोरम में इराक का समर्थन करने में किसी भी तरह के कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

1212266 32598575

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को बगदाद कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए शहजादा फैसल बिन फरहान ने बताया कि सऊदी अरब इराक की सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए एजेंसियों की सुरक्षा के लिए लगातार काम करता आ रहा है।

Advertisement

888

उन्होंने आगे बताया कि सऊदी अरब क्षेत्र में दहशत गर्द के खतरे से निपटने के लिए इराक और संबद्ध देशों के साथ अपने लगातार सहयोग को यूंही जारी रखेगा। सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने हौसि मलेशिया के हाथ लगने वाले हत्यारों पर कंट्रोल रखने के लिए इराक शासन के नेतृत्व को भी खूब सराहा है।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक शहज़ादा फैसल बिन फरहान का कहना था कि बताया कि क्षेत्र में इस तरह के खतरे से निपटारा पाने के लिए सऊदी अरब और इराक एक साथ अपनी कोशिश जारी रखेंगे और सऊदी अरब इस विषय में इराक के साथ खड़ा रहेगा।

prince faisal at the baghdad summit. saudi foreign ministry

विदेश मंत्री शहज़ादा फैसल बिन फरहान ने सऊदी इराक के संबंध काउंसिल के कामयाबियों और संयुक्त निवेश फंड को भी सराहा है जिसका अनुमान करीब तीन अरब डॉलर है।

Advertisement

1850588 780x470 1