सऊदी अरब के तबूक शहर के उत्तर-पश्चिम इलाके हक्ल के तट अपने दिलकश आसमानी पानी और तट पर बिखरी हुई सफेद रेत के साथ यहाँ की हल्की जलवायु की वजह से लोगों में काफी ज्यादा मशहूर है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर मौजूद रंगीन चट्टाने और खूबसूरत पहाड़ लाल सागर के तटीय इलाके को बेहद खूबसूरत बना देते हैं इस इलाके में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरत माहौल में बेहद सुकून पाते हैं यहां के शान्त समुंदर बेहद दिलकश लगते हैं। सऊदी टूरिज्म अथॉरिटी की तरफ से 24 जून को सऊदी समर प्रोग्राम शुरू किए जाने के बाद से इस इलाके के तट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुके है।
दरअसल या प्रोग्राम तब्बू के साथ 11 जगहों पर 30 सितंबर तक जारी किया जाने वाला है मुख्तलिफ प्रोग्रामों में प्राइवेट क्षेत्र के 250 से ज्यादा भागीदारी के जरिए 500 से ज्यादा पर्यटन गतिविधियां पेश की जाने वाले हैं।
आप यहाँ आने के बाद समुद्री तट के साथ साथ अल वसल द्वीप के नजारे का दौरा भी कर सकते हैं। यहां पर एक पार्क भी है जिसने पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। इसे पाम गार्डन कहा जाता है यह आसपास के इलाके के हैरतअंगेज नजारे को पेश करता है। खजूर के पेड़ से भरा हुआ यह इलाका अपनी फैमिली के साथ वक्त वक्त बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।