Connect with us

Saudi Arab

नीले पानी औऱ रँगीन चट्टानों वाला सऊदी का यह इलाका पर्यटकों के लिए बना खास

Facebook Ad 1200x628 px 83

सऊदी अरब के तबूक शहर के उत्तर-पश्चिम इलाके हक्ल के तट अपने दिलकश आसमानी पानी और तट पर बिखरी हुई सफेद रेत के साथ यहाँ की हल्की जलवायु की वजह से लोगों में काफी ज्यादा मशहूर है।

Beach
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर मौजूद रंगीन चट्टाने और खूबसूरत पहाड़ लाल सागर के तटीय इलाके को बेहद खूबसूरत बना देते हैं इस इलाके में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटक यहां की खूबसूरत माहौल में बेहद सुकून पाते हैं यहां के शान्त समुंदर बेहद दिलकश लगते हैं। सऊदी टूरिज्म अथॉरिटी की तरफ से 24 जून को सऊदी समर प्रोग्राम शुरू किए जाने के बाद से इस इलाके के तट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुके है।

dyjjjpgwkaa7spb
दरअसल या प्रोग्राम तब्बू के साथ 11 जगहों पर 30 सितंबर तक जारी किया जाने वाला है मुख्तलिफ प्रोग्रामों में प्राइवेट क्षेत्र के 250 से ज्यादा भागीदारी के जरिए 500 से ज्यादा पर्यटन गतिविधियां पेश की जाने वाले हैं।

haqal bea
आप यहाँ आने के बाद समुद्री तट के साथ साथ अल वसल द्वीप के नजारे का दौरा भी कर सकते हैं। यहां पर एक पार्क भी है जिसने पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। इसे पाम गार्डन कहा जाता है यह आसपास के इलाके के हैरतअंगेज नजारे को पेश करता है। खजूर के पेड़ से भरा हुआ यह इलाका अपनी फैमिली के साथ वक्त वक्त बिताने के लिए एक अच्छी जगह है।

ezgif.com gif maker 1

Advertisement