सऊदी अरब में ताइफ़ के अल हेदा पर्यटन इलाके में अज्ञात स्रोतों और व्यंजन के साथ तैयार होने वाली विभिन्न प्रकार के शरबत पकड़े गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अल हेदा नगरपालिका के द्वारा एक ठेला लगाने वाले को पकड़ा गया है यह ठेलेवाला इलाके में सैर करने के लिए आने वाले पर्यटको को विशेष प्रकार का शरबत प्रदान कर रहा था।
आपको बता दें कि इस पर्यटन स्थल पर एक अच्छी खासी तादाद में लोग पहुंचा करते हैं शरबत बेचने वाला और ठेले लगाने वाला व्यक्ति यहां पर आने वाले पर्यटकों को यह विशेष शरबत बेचता था। ठेले पर शर्बत लगाने वाला व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से इस जगह पर तैयार ठेला लगाया करता था और अपना धंधा करता था।
नगर पालिका के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है यह व्यक्ति जो कि गैर कानूनी तरीके से ठेला लगाता इसके पास से करीब 350 बोतलें और शरबत की थैलीया पाई गई हैं।
नगर पालिका द्वारा बताया गया कि अल हेदा में पर्यटकों की सुरक्षा के खातिर नगर पालिका की जांच टीम हर वक्त दौरा करती रहती है और किसी भी चीज के संदिग्ध पाने पर उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है या फिर कोई भी ऐसा व्यक्ति जिस पर शंका होती है उससे पूछताछ की जाती। इस इलाके में गैरकानूनी तरीके से ठेला लगाना सख्त मना है। घटिया सामान बेचने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है।