Connect with us

Saudi Arab

इतिहास में पहली बार मक्का क्लॉक टॉवर पर गिरी बिजली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफ’नाक मन्ज़र, देखें तसवीरें

Facebook Ad 1200x628 px 81

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा के मशहूर क्लॉक टावर पर आसमान से गिरने वाली बिजली के खौफनाक मंजर को वीडियो क्लिप बनाकर कैमरे में कैद कर लिया गया है और इसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद यह वीडियो क्लिप तेजी के साथ वायरल की जा रही है।

1211616 739103265
सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जारी किए जाने वाले वीडियो क्लिप में आसमान से गिरती हुई बिजली दिखाई दी है और यह बिजली गिरकर क्लॉक टावर पर पड़ते हुए साफ नजर आती है आपको बता दें कि यह अपनी तरह का बिल्कुल अलग और बेहद हैरान कर देने वाला मंजर है। आपको बता दें कि क्लॉक टावर का रुख मस्जिद अल हराम की तरफ है।

20180910145109you3
गुरुवार के दिन गरज और चमक के साथ बारिश के दौरान क्लॉक टावर पर गिरने वाले बिजली के मंज़र की तस्वीर को सऊदी अरब के हरमैन प्रशासन के द्वारा अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है।

9748f8822f520a783edee2c701d95b131b2a3622
याद रहे कि पिछले दिनों राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा यह उम्मीद जाहिर करते हुए सूचना दी गई थी के मक्का मुकर्रमा में गरज और चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है।

a9p96Zm 700b

Advertisement