सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा के मशहूर क्लॉक टावर पर आसमान से गिरने वाली बिजली के खौफनाक मंजर को वीडियो क्लिप बनाकर कैमरे में कैद कर लिया गया है और इसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद यह वीडियो क्लिप तेजी के साथ वायरल की जा रही है।
सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जारी किए जाने वाले वीडियो क्लिप में आसमान से गिरती हुई बिजली दिखाई दी है और यह बिजली गिरकर क्लॉक टावर पर पड़ते हुए साफ नजर आती है आपको बता दें कि यह अपनी तरह का बिल्कुल अलग और बेहद हैरान कर देने वाला मंजर है। आपको बता दें कि क्लॉक टावर का रुख मस्जिद अल हराम की तरफ है।
गुरुवार के दिन गरज और चमक के साथ बारिश के दौरान क्लॉक टावर पर गिरने वाले बिजली के मंज़र की तस्वीर को सऊदी अरब के हरमैन प्रशासन के द्वारा अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है।
याद रहे कि पिछले दिनों राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा यह उम्मीद जाहिर करते हुए सूचना दी गई थी के मक्का मुकर्रमा में गरज और चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है।