Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सीमा फोर्स ने तस्करी की सारी कोशिशों को बना दिया नाकाम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 13T124007.697

सऊदी अरब के सीमा फोर्स के द्वारा मंगलवार को देश के इलाके जाज़न, नजरान और असीर नशीले पदार्थ और 66 टन कात की तस्करी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

1262171 459387078

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की सीमा गार्ड के प्रवक्ता कर्नल मुसाफिर अल करनी ने बताया कि तस्करी करने की कोशिश में शामिल करीब 150 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

2868796 286719060

गिरफ्तार होने वाले लोगों में 47 सऊदी अरब के नागरिक हैं इसके अलावा 103 गैरकानूनी प्रवासी शामिल है विदेशी प्रवासियों 89 का संबंध यूटोपिया जबकि इनमें से 10 लोग यमन के हैं और तीन लोग सोमालिया से संबंध रखते हैं इसके अलावा इरीटारीयन शहर का एक नागरिक भी शामिल है।

2868791 417570372

कर्नल ने बताया कि सऊदी सीमा गार्ड अपने कर्तव्य को अंजाम देने में हमेशा ही चौकनने रहते हैं कोई भी विदेशी प्रवासी या देश का नागरिक गैरकानूनी तरीके से सीमा को पार करने की कोशिश करता है या अनुचित सामग्री सीमा के जरिए से ट्रांसफर करने की कोशिश करता है तो उसकी कोशिश को नाकाम बना दिया जाता है।

1064391 541327086

खयाल रहे कि सऊदी सीमा अधिकारियों के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात की योजनाओं के सहयोग से हाल ही में बतहा सीमा चौकी के रास्ते अनाज ले जाने वाले ट्रक में छुपाई गई 15 लाख इंफेटामिन की गोलियां तस्करी करने की कोशिश नाकाम कर दी है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *