Connect with us

Saudi Arab

पति का तलाकशुदा पत्नी से 50 लाख़ का तोहफ़ा वापस लेने के मुकदमे को कोर्ट ने यह कहकर किया खारिज

Facebook Ad 1200x628 px 41

सऊदी अरब में सऊदी अदालत के द्वारा तलाक लेने वाली पत्नी से 50 लाख रियाल की रकम का तोहफा वापस दिलाने का सऊदी पति की मांग को ठुकरा दिया गया।

Saudi couple arguing 777x437 1

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक स्थानीय नागरिक के द्वारा ऑनलाइन मुकदमा पेश करते हुए अदालत से यह दरख्वास्त की गई थी कि उसे उसकी तलाकशुदा से 50 लाख रियाल की रकम का वह बंगला वापस दिलाया जाए जो उसने पत्नी होने के रिश्ते को बनाए रखने और बीवी को खुश करने के लिए उसे तोहफे के तौर पर पेश किया गया था।

Advertisement

 

सऊदी नागरिक ने अपने बयान में बताया कि 30 साल पहले उसका निकाह कराया गया था। लेकिन उसकी बीवी बहुत ही ज्यादा झगड़ालू थी वह बात बात पर उससे लड़ाई झगड़ा करती रहती थी।

उसने बीवी के लड़ाई झगड़े से और तानों से बचने के लिए उसे शहर की एक अच्छी कॉलोनी में एक बड़े क्षेत्रफल पर 3 मंजिल का बंगला तोहफे के तौर पर दिया था।

Advertisement

1382367689709998300

नागरिक ने बताया कि उसकी कीमत 50 लाख रियाल से भी कहीं ज्यादा की है। इस तोहफे का इकलौता मकसद यही था कि मियां बीवी दोनों की जिंदगी खैरियत से और खुशी के साथ गुजर सके।

 

पति ने कहा कि उसने यह सोचकर अपनी पत्नी को बंगला तोहफे में दिया था की इसके बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा और पूरा परिवार हंसी खुशी जिंदगी साथ में गुज़रेगा।

Advertisement

लेकिन ऐसा नहीं हो सका इतना कीमती तोहफा देने के बावजूद बीवी का रवैया बिल्कुल भी ना बदला उसने वही तौर तरीका जारी रखा और लड़ाई झगड़े का सिलसिला यूं ही चलता रहा आखिरकार थक हार कर नौबत तलाक तक पहुंच गई।

1341231 218035224 1

इतना ही नहीं जब पति ने तलाक लेने की बात की तो उसकी पत्नी ने झूठे इल्जाम लगाते हुए कोर्ट में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया अब वह चाहता है कि अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए उसने पत्नी को जो 50 लाख रियाल का बंगला तोहफे में दिया था कोर्ट उसे वापस दिला दे। क्योंकि जिस मकसद से उसने 50 लाख़ रियाल का तोहफा दिया था वह मकसद पूरा नहीं हुआ।

 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ उसके पत्नी का कहना था कि मेरे पति ने जो भी बातें मेरे खिलाफ बताइ हैं वह सब सच है उसने कहा यह भी सच है कि बंगला मुझे पति ने तोहफे के तौर पर दिया था।

लेकिन मैं इस बात को नहीं मानती कि यह बंगला हमारे रिश्ते को बचाने के लिए दिया गया था और क्योंकि अब यह बंगला मेरे स्वामित्व में है मैं उस पर अधिकार रखती हूं और इसे वापस देने से इनकार भी करती हूं। पति ने मुझे यह अपनी मर्जी से दिया था मैंने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की थी और अब यह बंगला मेरा है। पत्नी का बयान सुनकर कोर्ट ने पति के मुकदमे को खारिज कर दिया।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *