Connect with us

Saudi Arab

बेकार गाड़ियों को अपने रिकॉर्ड से हटाने की फिर से दी गयी मोहलत

Facebook Ad 1200x628 px 40

सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि बेकार और इस्तेमाल में ना आने वाली गाड़ियों का रिकॉर्ड खारिज कराने के लिए उनके मालिकों को 1 साल की मोहलत दी जा रही है और इस की शुरुआत 1 मार्च 2022 से कर दी जाएगी।

1341206 143871776

बताया गया है कि इस दौरान बेकार और इस्तेमाल में ना आने वाली गाड़ियों के मालिकों को संबंधित गाड़ियों को अपने रिकॉर्ड से खारिज कराने का मौका मिल सकता है। उनसे मोहलत के दौरान व्हीकल रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण फीस और देरी करने का जुर्माना नहीं लिया जाएगा।

Advertisement

71358579 1000x750 1

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस हवाले से विवरण जारी किया गया है कि बेकार और इस्तेमाल में ना आने वाली गाड़ियों को अपने रिकॉर्ड से हटाने के लिए ट्रैफिक उल्लंघनों का जुर्माना अदा करना होगा।

8d37723d6b28d95c22bfcd110a2ebc42

यह भी अनिवार्य होगा कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रभावी होना चाहिए और एनिमेशन शॉप रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर के हवाले किया जाए। बताया गया कि यह भी जरूरी होगा कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रभावी हो गाड़ी के सौदे के दस्तावेज नंबर प्लेट और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड पेश करना होगा।

Scrap Car Removal

इसके बाद गाड़ी के नंबर प्लेट और व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड करीब वाले ट्राफिक कार्यालय के हवाले कर दिया जाना चाहिए ट्रैफिक विभाग का कहना है कि अगर खराब या इस्तेमाल में ना आने वाली गाड़ियों के मालिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके वारिस को गाड़ी रजिस्टर एनीमेशन सेंटर या रजिस्टर स्क्रैप सेंटर के हवाले कर दिया जाए।

Advertisement