Connect with us

Saudi Arab

मास्क ना पहनने वालों के लिए अरबों ने यह सजा निर्धारित कर दी, अब कोई नही पर पाएगा उल्लंघन

Facebook Ad 1200x628 px 42

सऊदी अरब के द्वारा मास्क ना पहनने पर कड़ी सजाओ को निर्धारित कर दिया गया है सऊदी अरब में सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क की पाबंदी करें अन्यथा इसका फल भुगतना पड़ सकता है।

2861831 1718218261
सऊदी अरब से खबर मिली है कि पासपोर्ट विभाग के द्वारा सूचना जारी करते हुए देश भर के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि सभी लोग हर कीमत पर मास्क की मदद करें। अपने मुंह को ढक कर रखें किसी भी सूरत में नाक और मुंह को खुला ना छोड़े ऐसा ना करना कानून का उल्लंघन माना जाएगा और कानून को तोड़ने पर इसकी सजा निर्धारित है।

2236541 620035278

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा ट्विटर के जरिए से अपने अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि मास्क ना पहनने की गलती बिल्कुल भी ना करें इस गलती को दोहराए जाने पर इस पर निर्धारित की गई सजा को दोगुना कर दिया जाता है और इस छोटी सी गलती के लिए संबंधित व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है उन्होंने बताया कि मास्क की पाबंदी ना करने के उल्लंघन पर एक लाख़ रियाल तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Advertisement

Copy of 993370 01 08 1590845136816 17265c25fb1 large
पासपोर्ट विभाग के द्वारा सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों को चेतावनी दी गई है कि वह कोरोनावायरस से अपनी और दूसरों की सुरक्षा करें महामारी को फैलने से रोकने में मदद करें और ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा और सलामती के बारे में सोचें और इसके लिए कदम उठाएं।

211026194714OSGK

A Saudi woman wearing a mask is seen ahead of the opening session of the Future Investment Initiative Conference in Riyadh, Saudi Arabia, October 26, 2021. REUTERS/Ahmed Yosri