सऊदी अरब के द्वारा मास्क ना पहनने पर कड़ी सजाओ को निर्धारित कर दिया गया है सऊदी अरब में सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क की पाबंदी करें अन्यथा इसका फल भुगतना पड़ सकता है।
सऊदी अरब से खबर मिली है कि पासपोर्ट विभाग के द्वारा सूचना जारी करते हुए देश भर के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा गया है कि सभी लोग हर कीमत पर मास्क की मदद करें। अपने मुंह को ढक कर रखें किसी भी सूरत में नाक और मुंह को खुला ना छोड़े ऐसा ना करना कानून का उल्लंघन माना जाएगा और कानून को तोड़ने पर इसकी सजा निर्धारित है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा ट्विटर के जरिए से अपने अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि मास्क ना पहनने की गलती बिल्कुल भी ना करें इस गलती को दोहराए जाने पर इस पर निर्धारित की गई सजा को दोगुना कर दिया जाता है और इस छोटी सी गलती के लिए संबंधित व्यक्ति को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है उन्होंने बताया कि मास्क की पाबंदी ना करने के उल्लंघन पर एक लाख़ रियाल तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले सभी विदेशी प्रवासियों को चेतावनी दी गई है कि वह कोरोनावायरस से अपनी और दूसरों की सुरक्षा करें महामारी को फैलने से रोकने में मदद करें और ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा और सलामती के बारे में सोचें और इसके लिए कदम उठाएं।
A Saudi woman wearing a mask is seen ahead of the opening session of the Future Investment Initiative Conference in Riyadh, Saudi Arabia, October 26, 2021. REUTERS/Ahmed Yosri