खबरें मिल रही हैं कि कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बात की पुष्टि की गई है कि स्वास्थ्य मंत्री खालिद अल सईद कोरो’ना से ग्रसित हो चुके हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि रोजमर्रा के मुताबिक गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री का टेस्ट कराया गया था रिपोर्ट के आ जाने के बाद इस बात की जानकारी हासिल हुई है की स्वास्थ्य मंत्री कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं और वह इस भयंकर महामारी से ग्रसित हैं।
स्वास्थ मंत्रालय का कहना है कि निर्धारित किए गए नियमों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा खुद को आइसोलेट किया गया है। और वह अपने सभी कर्तव्यों को ऑनलाइन के माध्यम से पूर्ण रूप से निभा रहे हैं।
खयाल रहे कि पिछले 4 हफ्तों के दौरान कुवैत में कोरो’ना के मामले बेहद ही असाधारण रूप से बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति नियंत्रण के बाहर होती हुई दिखाई दे रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान वहां 2 हज़ार 413 नए एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 9 दिसंबर से लेकर अब तक 20 मामलों को दर्ज किया गया था।