Connect with us

Saudi Arab

अमेरिकी महिला क्यों सब कुछ छोड़कर सऊदी आकर करने लगी घोड़ो की देखभाल

Facebook Ad 1200x628 px 44

घुड़सवारी को ज्यादातर बादशाहों का खेल कहकर पुकारा जाता है ऐसे में इस बात को जानना बेहद ही हैरान कर देने वाला होता है कि अरब डॉलर कि वैश्विक इंडस्ट्री इस केंद्र में घोड़ों के स्वास्थ्य और आराम को या तो समझा नहीं जाता है या फिर उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।

Riyadh based horse specialist steps in to fill ‘knowledge void on

घोड़ों की अमेरिकी विशेषज्ञ क्रिश्टेन हानन के द्वारा घोड़ों की परवरिश से जुड़े बायोसिक्योरिटी की समस्या पर रोशनी डाली गई है।

Advertisement

 

उनका कहना है कि अस्तबल कि हालत घोड़ों के स्वास्थ्य में बेहद अहम किरदार अदा करती है। क्योंकि इस जानवर के रहने की जगह अगर साफ-सुथरी नहीं होगी तो यह परेशानी में आ सकते हैं। इन्हें नुकसान पहुंच सकता है। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि यह साफ सुथरी जगह पर रहें।

horses story arab news

उन्होंने बताया कि घोड़ों को पालना अन्य जानवरों को पालने से बेहद अलग होता है। उनका बेहद ख्याल रखना पड़ता है उनके रोजमर्रा की चीजों में थोड़ा बहुत बदलाव लाने से ही घोड़ों के पेट में समस्या पैदा हो सकती है। उनकी खुराक वर्जिश की रूटीन और अस्तबल में की जाने वाली अन्य प्रकार की गतिविधियों में थोड़ा बहुत हेरफेर करने पर भी सारा सिस्टम बिगड़ सकता है।

Advertisement

000 8qt8ml

उन्होंने बताया कि इस का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि अस्तबल में काम करने वाले लोगों को जागरूकता के लिए प्रोग्राम आयोजित किया जाना चाहिए ताकि घोड़ों को दी जाने वाली सेवाओं में बेहतरी लाई जा सके।

 

वह जर्मनी में रहती थी और अपनी दादी के साथ घुड़सवारी का मुकाबला देखने जाया करती थीं। फिर उन्होंने साल 2018 में घोड़ों की देखभाल के लिए बाकायदा शिक्षा ग्रहण की।

Advertisement