देश में रहने वाले ब्रिटेन के पर्यटक डेविड के द्वारा किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल एडिशन 6 में शामिल होने के दौरान सऊदी मीडिया के प्रतिनिधि को यह कहकर बेहद हैरान कर दिया है कि मैं ब्रिटेन पासपोर्ट को चाहने के बजाय सऊदी अरब के पासपोर्ट का होल्डर बनने की ख्वाहिश रखता हूं।
उन्होंने बताया कि उन्हें सऊदी अरब से खास दिलचस्पी रही है उन्हें सऊदी के लोग बेहद पसंद है उनका मानना है कि सऊदी नागरिक बड़े ही तहजीब वाले होते हैं।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड के द्वारा एम बी सी चैनल के द्वार तस्वीरों के साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि वह दुनिया भर की सैर और पर्यटन कर चुके हैं मगर उन्हें इतना ज्यादा प्यार करने वाले लोग कहीं नहीं मिले थे सिवाय सऊदी अरब के।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब से उन्हें बेतहाशा प्यार हासिल हुआ है यहां के लोग बड़े ही खुश मिजाज़ी के साथ मुस्कुराते हुए आपसे मिलते हैं और आपके गले लगते हैं और आपको यह एहसास कराते हैं कि आप उनके मेहमान है और वह आपका दिल से स्वागत कर रहे हैं सऊदी वालों की तहजीब उनके व्यवहार से छलकती है और अपने सभ्य होने का सबूत पेश करती है।
उन्होंने बताया कि वह किंग अब्दुल अजीज कैमल फेस्टिवल के दौरान सऊदी अरब का राष्ट्रीय लिबास पहनकर पहुंचे हुए थे। ब्रिटेन पर्यटक ने अपनी यह तमन्ना जाहिर करते हुए बताया कि काश वो जिंदगी भर इसी देश में रह सकते। अगर उन्हें ब्रिटेन पासपोर्ट की जगह सऊदी अरब का पासपोर्ट अपनाने का अधिकार दिया गया तो वह सऊदी पासपोर्ट होल्डर बनना पसंद करेंगे।