Connect with us

Saudi Arab

भूमि कार्गो फीस में 25% की आकस्मिक वृद्धि ने लोगों को डाला परेशानी में

Facebook Ad 1200x628 px 46

भूमि परिवहन की कंपनियों के द्वारा कार्गो फीस में करीब 25% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनियों के द्वारा यह दावा किया गया है कि ऐसा करने पर मजबूर थीं। बढ़ोतरी की दर 20 से लेकर 25% तक बताई जा रही है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक भूमि ट्रांसपोर्ट कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल स्पेयर पार्ट्स बैटरी और टायर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है और उनके काम के लिए बहुत जरूरी है कि इसलिए इसमें बढ़ोतरी अवश्यम्भावी थी।

32138 12905936

कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दर लगातार बढ़ रही है स्पेयर पार्ट्स के दर में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है पेट्रोल और डीजल का मामला ऐसा हो गया है कि इसके बगैर हमारा कोई भी काम हो ही नहीं सकता है।

 

Advertisement

अल शिरकिया वाणिज्य और उद्योग चेंबर में लॉजिस्टिक कमेटी के चेयरमैन सदस्य अलअतिशान के द्वारा बताया गया है कि भूमि परिवहन की कंपनियों के कार्गो चार्ज में कमी बढ़ोतरी विभिन्न मामलों से जुड़ी हुई है।

1342016 2145968265

पेट्रोल की दर में तकरीबन 21% की बढ़ोतरी हो चुकी है डीजल पहले 1 लीटर 52 आल्हा में उपलब्ध होता था अब इसकी 65 हाला कीमत हो चुकी है।

 

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की दर में वर्तमान वृद्धि बड़ी मुश्किलों को पैदा कर रही है। ट्रांसपोर्ट में डीजल के बगैर बात ही नहीं बनती है स्पेयर पार्ट्स की दर में तकरीबन 20 से 30% तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वैश्विक मंडियों में पेट्रोल की दर लगातार बढ़ती जा रही है उनका असर आंतरिक देश के दर पर भी पड़ रहा है। मोबिल ऑयल बैटरी वगैरा भी काफी ज्यादा महंगी हो चुकी है।

Advertisement