भूमि परिवहन की कंपनियों के द्वारा कार्गो फीस में करीब 25% की बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनियों के द्वारा यह दावा किया गया है कि ऐसा करने पर मजबूर थीं। बढ़ोतरी की दर 20 से लेकर 25% तक बताई जा रही है।
सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक भूमि ट्रांसपोर्ट कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल स्पेयर पार्ट्स बैटरी और टायर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है और उनके काम के लिए बहुत जरूरी है कि इसलिए इसमें बढ़ोतरी अवश्यम्भावी थी।
कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के दर लगातार बढ़ रही है स्पेयर पार्ट्स के दर में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है पेट्रोल और डीजल का मामला ऐसा हो गया है कि इसके बगैर हमारा कोई भी काम हो ही नहीं सकता है।
अल शिरकिया वाणिज्य और उद्योग चेंबर में लॉजिस्टिक कमेटी के चेयरमैन सदस्य अलअतिशान के द्वारा बताया गया है कि भूमि परिवहन की कंपनियों के कार्गो चार्ज में कमी बढ़ोतरी विभिन्न मामलों से जुड़ी हुई है।
पेट्रोल की दर में तकरीबन 21% की बढ़ोतरी हो चुकी है डीजल पहले 1 लीटर 52 आल्हा में उपलब्ध होता था अब इसकी 65 हाला कीमत हो चुकी है।
पेट्रोल और डीजल की दर में वर्तमान वृद्धि बड़ी मुश्किलों को पैदा कर रही है। ट्रांसपोर्ट में डीजल के बगैर बात ही नहीं बनती है स्पेयर पार्ट्स की दर में तकरीबन 20 से 30% तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वैश्विक मंडियों में पेट्रोल की दर लगातार बढ़ती जा रही है उनका असर आंतरिक देश के दर पर भी पड़ रहा है। मोबिल ऑयल बैटरी वगैरा भी काफी ज्यादा महंगी हो चुकी है।