Connect with us

Saudi Arab

ब्यूटी पार्लर में कैमरा लगाना हुआ जुर्म, यह सजा मिलेगी इसके लिए

Facebook Ad 1200x628 px 47

ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर के अंदर सीसी कैमरे लगाया जाना सजा के अंतर्गत आता है ब्यूटी पार्लर के अंदर सीसी कैमरे को लगाना उल्लंघन माना जाएगा सऊदी कानून के द्वारा इस पर सजा निर्धारित की गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी किया गया है इस बयान के जरिए से बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर में सीसी कैमरा को लगाने पर सजा निर्धारित है 15 जनवरी साल 2022 के मुताबिक 12 जमा दिशानी 1443 हिजरी इसे देश में हर जगह लागू कर दिया जाएगा। इसका उल्लंघन किए जाने पर उल्लंघन करने वाले लोगों पर 20 हज़ार रियाल तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Advertisement

मंत्रालय के द्वारा इस बात की ओर संकेत दिया गया है कि सीसी कैमरा को लगाना उल्लंघन करनें वाले लोगों पर अन्य प्रकार की सजाएं भी लगा सकते हैं।

 

इसके अलावा 2 हफ्ते तक के लिए ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया जाएगा। उल्लंघन के सुधार के बाद पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा और इसके बाद ही ब्यूटी पार्लर को दोबारा से खोलने की इजाजत मिल सकेगी। इस तरह के उल्लंघन को अगर दोबारा से दोहराया जाता है, अगर यह खबर मिलती है कि उसी ब्यूटी पार्लर में दोबारा से कैमरा लगाया गया है तो जुर्माने की रकम को दोगुना कर दिया जाएगा।

Advertisement