सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उमरा गेट के जरिए से वीजा को जारी करने की प्रक्रिया को बताया गया है। ऐसे देशों से जायरीन उमरा गेट के जरिए से उमरा वीजा की कार्रवाई को पूरा कर सकते हैं। जहां से देश में आने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट औऱ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर के अपने अकाउंट के जरिए से बयान जारी किया गया है कि ऐसे देश के नागरिक जहां से देश में आने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है उमरा वीजा को निम्नलिखित प्रक्रिया के जरिए से हासिल किया जा सकता है।
इलेक्ट्रॉनिक उमरा गेट विजिट करें।
ज़ायरीन हज और उमरा मंत्रालय के लाइसेंस होल्डर ट्रैवलिंग एजेंसी कंपनी का चुनाव करें। मुनासिब पैकेज को अपनाएं पैकेज की रकम का भुगतान कर दें। यह पैकेज निवास और ट्रांसपोर्ट जैसी बुनियादी सुविधाओं पर आधारित होगा।
उमरा जायरीन ट्रैवलिंग एजेंसी या संबंधित कंपनी के कार्यालय जाकर अपना पासपोर्ट पेश करें और वहां पर उमरा प्रोग्राम से संबंधित फॉर्म पर करें। अपने देश से रवानगी और वहां से वापसी की तारीख को भी निर्धारित कर ले।
सफर से पहले उमरा वीजा को जारी करने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। आने जाने के लिए आप का टिकट कंफर्म हो।
मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम को हासिल कर चुके हों।
देश में मंजूर किए गए कोरोना वैक्सिन को लेकर प्रमाणित रिपोर्ट पेश करें। उमरा का भुगतान मस्जिद-ए-नबवी के जियारत की तारीख और वक्त हासिल कर लें।
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया है कि उमरा जायरीन को स्पेशल नंबर दिए जाएंगे जिसके जरिए से इसे दिखाकर वह सऊदी विदेश मंत्रालय के तहत इलेक्ट्रॉनिक विजा सर्विस प्लेटफार्म से उमरा वीजा के लिए आवेदन को पेश कर सकते हैं।