Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के द्वारा जारी की गई इलेक्ट्रॉनिक उमरा को जारी करने की पूरी प्रक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 48

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उमरा गेट के जरिए से वीजा को जारी करने की प्रक्रिया को बताया गया है। ऐसे देशों से जायरीन उमरा गेट के जरिए से उमरा वीजा की कार्रवाई को पूरा कर सकते हैं। जहां से देश में आने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।

Saudi Arabia issues special instructions for Umrah pilgrims

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट औऱ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर के अपने अकाउंट के जरिए से बयान जारी किया गया है कि ऐसे देश के नागरिक जहां से देश में आने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है उमरा वीजा को निम्नलिखित प्रक्रिया के जरिए से हासिल किया जा सकता है।

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक उमरा गेट विजिट करें।
ज़ायरीन हज और उमरा मंत्रालय के लाइसेंस होल्डर ट्रैवलिंग एजेंसी कंपनी का चुनाव करें। मुनासिब पैकेज को अपनाएं पैकेज की रकम का भुगतान कर दें। यह पैकेज निवास और ट्रांसपोर्ट जैसी बुनियादी सुविधाओं पर आधारित होगा।

Advertisement

2330316 2069815738

उमरा जायरीन ट्रैवलिंग एजेंसी या संबंधित कंपनी के कार्यालय जाकर अपना पासपोर्ट पेश करें और वहां पर उमरा प्रोग्राम से संबंधित फॉर्म पर करें। अपने देश से रवानगी और वहां से वापसी की तारीख को भी निर्धारित कर ले।

 

सफर से पहले उमरा वीजा को जारी करने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। आने जाने के लिए आप का टिकट कंफर्म हो।
मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम को हासिल कर चुके हों।

Advertisement

2330331 1605574842

देश में मंजूर किए गए कोरोना वैक्सिन को लेकर प्रमाणित रिपोर्ट पेश करें। उमरा का भुगतान मस्जिद-ए-नबवी के जियारत की तारीख और वक्त हासिल कर लें।

 

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इस बात की ओर संकेत किया गया है कि उमरा जायरीन को स्पेशल नंबर दिए जाएंगे जिसके जरिए से इसे दिखाकर वह सऊदी विदेश मंत्रालय के तहत इलेक्ट्रॉनिक विजा सर्विस प्लेटफार्म से उमरा वीजा के लिए आवेदन को पेश कर सकते हैं।

Advertisement