सऊदी अरब के हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान और क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा शेख मोहम्मद बिन खालिद बिन हम्द बिन अब्दुल्लाह अल सानी की मौत पर अमीर कतर शेख तमीम बिन हमद अल सानी से शोक का इजहार किया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह सलमान के द्वारा शोक संदेश में यह कहा गया है कि हम्द शेख मोहम्मद बिन खालिद अल साहनी की मौत की सूचना मिली है इस पर हमें गहरा दुख हुआ है।
बादशाह सलमान के द्वारा अमीर कतर और शेख मोहम्मद अल साहनी के परिवार वालों से शोक व्यक्त किया गया है। सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने कहा कि खुदा ताला से दुआ करता हूं कि वह मरने वाले की मगफिरत फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र अता फरमाए कि वह इस दुख भरी घड़ी में अपने दुख को बर्दाश्त करने की हिम्मत कर सकें।
खुदा उन सभी पर अपना फ़ज़्ल और करम बनाए रखें और मरने वाले को जन्नतुल फिरदोस में जगह अता फरमाए और उनके परिवार वालों को हर आफत और बला से अपनी सुरक्षा में रखे।
दूसरी तरफ सऊदी अरब के क्राउन प्रिन्स शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा भी अमीर कतर मोहम्मद खालिद अल सानी के मृत्यु पर शोक भरा संदेश भेजा गया है। उन्होंने शेख मोहम्मद सनी के परिवार वालों से हमदर्दी जताई है और उन सभी के लिए खुदा ताला से दुआ भी की है कि उन्हें हमेशा सलामत रखे और मरने वाले को खुदा जन्नतुल फिरदोस अता करे।