सऊदी अरब के टैलेंटेड नौजवान 23 साल के तारीक हमडी ने टोक्यो में आयोजित
ओलंपिक में कराटे के 75 किलोग्राम प्लस मुकाबले में जीत हासिल करके सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि तारीक हमडी अपने ईरान के प्रतिद्वंदी सज्जाद गंज जादा से 4-1 से जीत कर सोने का मेडल हासिल करने के बिल्कुल ही करीब पहुंच चुके थे
कि पेनल्टी की वजह से उनके हाथ से यह मेडल निकल गया।
ओलंपिक्स में सऊदी अरब के नौजवानों के लिए सिल्वर मेडल को जीतना भी कोई छोटी बात नहीं है
लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोल्ड मेडल के इतने ज्यादा करीब पहुंचकर उसे हासिल नहीं किया जा सका।
तारीक के ईरान के प्रतिद्वंदी सज्जाद ने यह मैच 4-0 के साथ जीत लिया है।
विवरण के मुताबिक बताया गया कि मैच के आरंभ में ही 9 सेकेंड के अंदर तारीक ने आईपीओ स्कोर करके 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी
और कुछ ही देर के बाद योको के साथ यह बढ़त 4 तक बढ़ गई थी मगर मैच के खत्म होने पर सिल्वर मेडल हासिल हुआ।
आपको बता दें कि जापान के रियोतारों अरागा को इससे पहले सेमीफाइनल में 2-0 से हराकर सऊदी कराटे बाज़ तारीक ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
तारीक का पहला मैच पोल बी में क्रोशिया के 2018 के विश्व चैंपियन ईवान कियोसिक के ऑपोजिट था जिसमें उन्हें 2-3 से हार मिली थी।