Connect with us

Sports

सऊदी के तारिक ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल अपने नाम कर दुनिया को दिखाया सऊदी किसी से कम नही

1192886 1407633426

सऊदी अरब के टैलेंटेड नौजवान 23 साल के तारीक हमडी ने टोक्यो में आयोजित

ओलंपिक में कराटे के 75 किलोग्राम प्लस मुकाबले में जीत हासिल करके सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

 

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि तारीक हमडी अपने ईरान के प्रतिद्वंदी सज्जाद गंज जादा से 4-1 से जीत कर सोने का मेडल हासिल करने के बिल्कुल ही करीब पहुंच चुके थे

2751631 2055869774

कि पेनल्टी की वजह से उनके हाथ से यह मेडल निकल गया।

Advertisement

ओलंपिक्स में सऊदी अरब के नौजवानों के लिए सिल्वर मेडल को जीतना भी कोई छोटी बात नहीं है

लेकिन अफसोस इस बात का है कि गोल्ड मेडल के इतने ज्यादा करीब पहुंचकर उसे हासिल नहीं किया जा सका।

41 2021 637639452333976705 397 ahram
तारीक के ईरान के प्रतिद्वंदी सज्जाद ने यह मैच 4-0 के साथ जीत लिया है।

विवरण के मुताबिक बताया गया कि मैच के आरंभ में ही 9 सेकेंड के अंदर तारीक ने आईपीओ स्कोर करके 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी

Advertisement

1192886 1407633426

और कुछ ही देर के बाद योको के साथ यह बढ़त 4 तक बढ़ गई थी मगर मैच के खत्म होने पर सिल्वर मेडल हासिल हुआ।

 

आपको बता दें कि जापान के रियोतारों अरागा को इससे पहले सेमीफाइनल में 2-0 से हराकर सऊदी कराटे बाज़ तारीक ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Advertisement

 

तारीक का पहला मैच पोल बी में क्रोशिया के 2018 के विश्व चैंपियन ईवान कियोसिक के ऑपोजिट था जिसमें उन्हें 2-3 से हार मिली थी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *