सऊदी अरब में शिक्षा मंत्री डॉक्टर अल शेख ने बताया कि तेज रफ्तार डिजिटल परिवर्तन हाल के समय की बजाए
आने वाले भविष्य की जिंदगी से आनंद उठाने का अवसर देगी यह हमारे शिक्षा प्रणाली के लिए परीक्षा साबित होगी
इसी के साथ इनोवेशन की अधिक संभावनाएं भी पैदा हो सकेंगी।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री द्वारा बताया गया है
कि करोना महामारी अब भी पूरी दुनिया को अपने चपेट में लिए हुए और यही वजह है
कि इससे आर्थिक और सामाजिक जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति का यह तकाजा है कि दुनिया भर के समाज में बहुत ही तेजी के साथ डिजिटल परिवर्तन लाए जाएं
और शिक्षा प्रणाली को पहले से और भी ज्यादा लचकदार बनाया जाए।
शिक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना महामारी दुनिया भर में इस तरह से फैली हुई है
कि इसने शिक्षा के तौर-तरीकों को बदल कर रख डाला है और अब नई शिक्षा प्रणाली को दुनिया भर में अपनाने की जरूरत है।
परिस्थिति से घबराकर यूँ हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना कोई समझदारी नहीं है हम सबको आपत्ती को अवसर में बदलना में बदलना ही होगा।