सऊदी अरब में नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा कुछ वक़्त पहले प्लांटिंग का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था।
तबुक इलाके से खबर आ रही है कि नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा तैयार किए गए ट्री प्लांटिंग प्रोजेक्ट को अब पूरा कर लिया गया है।
और इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 10 मिलियन वर्ग मीटर से भी कहीं ज्यादा के क्षेत्र पर पेड़ पौधों को लगाया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक के इलाके में राष्ट्रीय वृक्षारोपण स्कीम के तहत इन इलाकों में करीब 3 लाख़ 50 हज़ार से भी ज्यादा पेड़ पौधों को लगाया गया है।
पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए और हमारे बेहतर पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है।
चारों तरफ हरियाली हो जाने से उस इलाके की जलवायु परिवर्तित हो जाती है माहौल खुशगवार हो जाता है
और मौसम भी सुहाना हो जाता है। जिन इलाकों में पेड़ पौधे अधिक मात्रा में होते हैं वहां गर्मी की तीव्रता कम पाई जाती है।
सऊदी अरब में तेज गर्मी पड़ने की वजह से और खुश्क मौसम रहने की वजह से इस स्कीम को तैयार किया गया था,
ताकि सऊदी अरब के माहौल को खुशगवार बनाया जा सके।
नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा इस बात का विवरण दिया गया है कि स्थानीय पेड़ जैसे कि अल सदर, अल तलाह, अल असल, अल सियाल और इलवान उल्लेखनीय है।