Connect with us

Saudi Arab

सऊदी को हरा भरा बनाने की मुहिम जारी, तबूक में लगाए गए साढ़े 3 लाख पौधे

1 08 13T121040.307

सऊदी अरब में नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा कुछ वक़्त पहले प्लांटिंग का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था।

तबुक इलाके से खबर आ रही है कि नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा तैयार किए गए ट्री प्लांटिंग प्रोजेक्ट को अब पूरा कर लिया गया है।

Advertisement

और इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 10 मिलियन वर्ग मीटर से भी कहीं ज्यादा के क्षेत्र पर पेड़ पौधों को लगाया गया है।

TY15 forestry

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक के इलाके में राष्ट्रीय वृक्षारोपण स्कीम के तहत इन इलाकों में करीब 3 लाख़ 50 हज़ार से भी ज्यादा पेड़ पौधों को लगाया गया है।

पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए और हमारे बेहतर पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है।

Advertisement

wadi disah another great example diversity natural landscapes saudi arabia rock oasis scenes tabuk region 152806457

चारों तरफ हरियाली हो जाने से उस इलाके की जलवायु परिवर्तित हो जाती है माहौल खुशगवार हो जाता है

और मौसम भी सुहाना हो जाता है। जिन इलाकों में पेड़ पौधे अधिक मात्रा में होते हैं वहां गर्मी की तीव्रता कम पाई जाती है।

सऊदी अरब में तेज गर्मी पड़ने की वजह से और खुश्क मौसम रहने की वजह से इस स्कीम को तैयार किया गया था,

Advertisement

ताकि सऊदी अरब के माहौल को खुशगवार बनाया जा सके।

الديسة تصوير علاء عثمان

नेशनल सेंटर फॉर प्लांट ब्रीडिंग के द्वारा इस बात का विवरण दिया गया है कि स्थानीय पेड़ जैसे कि अल सदर, अल तलाह, अल असल, अल सियाल और इलवान उल्लेखनीय है।

Advertisement