Connect with us

Saudi Arab

यूनेस्को की विश्व विरासत में सऊदी अरब को चुना गया कमेटी का डिप्टी चेयरमैन

1192086 1351408375

यूनेस्को के विश्व धरोहर कमेटी के मेंबर सऊदी अरब को 2021 से लेकर 2023 के लिए विश्व विरासत कमेटी का डिप्टी चेयरमैन चुना गया है।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एचपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को में सऊदी अरब की स्थाई प्रतिनिधि शहजादी हिफ़ा बिन्त अब्दुल अजीज अल मकरुन ने बताया

Advertisement

कि यूनेस्को के द्वारा संयुक्त मानव विरासत की सुरक्षा के सिलसिले में एक अहम किरदार को मान्यता देने में सऊदी अरब को कमेटी का डिप्टी चेयरमैन चुन लिया गया है।

1928441 954220939
शहजादी हिफ़ा ने अपने बयान में कहा कि सऊदी अरब के द्वारा विश्व धरोहर के क्षेत्र के कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ाने से संबंधित सऊदी अरब की प्रस्तावित 10 साल की योजना को हर तरफ से मंजूरी दे दी गई है।

इस योजना की बदौलत विभिन्न इलाकों में विशेषज्ञ तैयार किए जाएंगे और कई इलाकों के विशेषज्ञों को अपनी भूमिका अदा करने का मौका दिया जाएगा।

maxresdefault 19

सांस्कृतिक विरासत की जगहों की सुरक्षा के लिए खासतौर से स्कीमें तैयार की जाएंगी और उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा विश्व विरासत के क्षेत्र के लिए खासतौर से नौजवानों को प्रोफेशनल बनाया जाएगा। उन्हें इन सब चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Advertisement