यूनेस्को के विश्व धरोहर कमेटी के मेंबर सऊदी अरब को 2021 से लेकर 2023 के लिए विश्व विरासत कमेटी का डिप्टी चेयरमैन चुना गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एचपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को में सऊदी अरब की स्थाई प्रतिनिधि शहजादी हिफ़ा बिन्त अब्दुल अजीज अल मकरुन ने बताया
कि यूनेस्को के द्वारा संयुक्त मानव विरासत की सुरक्षा के सिलसिले में एक अहम किरदार को मान्यता देने में सऊदी अरब को कमेटी का डिप्टी चेयरमैन चुन लिया गया है।
शहजादी हिफ़ा ने अपने बयान में कहा कि सऊदी अरब के द्वारा विश्व धरोहर के क्षेत्र के कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ाने से संबंधित सऊदी अरब की प्रस्तावित 10 साल की योजना को हर तरफ से मंजूरी दे दी गई है।
इस योजना की बदौलत विभिन्न इलाकों में विशेषज्ञ तैयार किए जाएंगे और कई इलाकों के विशेषज्ञों को अपनी भूमिका अदा करने का मौका दिया जाएगा।
सांस्कृतिक विरासत की जगहों की सुरक्षा के लिए खासतौर से स्कीमें तैयार की जाएंगी और उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा विश्व विरासत के क्षेत्र के लिए खासतौर से नौजवानों को प्रोफेशनल बनाया जाएगा। उन्हें इन सब चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी।