Connect with us

Saudi Arab

सहरा में दिखा रंगो का रक्स, दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल की वीडियो देखें

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 13T161308.696

रियाद सीजन फेस्टिवल्स में हर उम्र के लोगों की दिलचस्पी के 7000 500 रंगारंग इवेंट्स व्यवस्थित किए गए हैं छोटे बच्चों ने हमेशा जिन किरदारों को पहेलियां और गीत के जरिए सुना हुआ था बच्चों को उनके तारों के साथ मुलाकात कराने की व्यवस्था भी यहां पर की गई है जो कि अपने आप में है बेहद दिलचस्प मालूम होता है।

7VU7Y6YNIRAXR23WLM2JPSVMUM

आपको बता दें कि रियाद सीजन एक ऐसा इवेंट तैयार किया गया है जहां पर आपको जाकर ऐसा मालूम होगा कि आपने पूरी दुनिया की सैर कर ली है। यानी कि अब आपको पूरी दुनिया घूमने की बजाए एक ही जगह पर यानी कि रियाद सीजन की सैर करनी चाहिए।

Advertisement

1932981 380981592

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 20 अक्टूबर से पूरी धूमधाम से व्यवस्था की गई है। जो कि सबसे बड़े फेस्टिवल रियाद सीजन की वेबसाइट पर दर्ज है।

1844521

आपको बता दें कि इस फेस्टिवल को “सोच से बढ़कर” का शीर्षक दिया गया है यानी कि रियाद सीजन लोगों की सोच से बढ़कर होने वाला है।

2939726 826083375

इस फेस्टिवल को रियाद के 14 जिले के 54 लाख वर्ग मीटर पर आयोजित किया गया है। और इसे 14 जोन में बांटा गया है।
इस बार रियाद सीजन फेस्टिवल का आगाज अमेरिका के रॉकस्टार पिट पुल के कॉन्सर्ट के साथ हुआ और बहुत ही कम समय में इस कॉन्सर्ट की सारी टिकट बिक गई थी।

Advertisement

35f70c1f f677 44a5 9f42

इस इवेंट में एक और खास चीज की गई वह यह कि विभिन्न ड्रोन के जरिए से सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की शानदार तस्वीर को हवा में बनाया गया था। जिसे कई मिल की दूरी से भी देखा जा सकता है।

Advertisement