रियाद सीजन फेस्टिवल्स में हर उम्र के लोगों की दिलचस्पी के 7000 500 रंगारंग इवेंट्स व्यवस्थित किए गए हैं छोटे बच्चों ने हमेशा जिन किरदारों को पहेलियां और गीत के जरिए सुना हुआ था बच्चों को उनके तारों के साथ मुलाकात कराने की व्यवस्था भी यहां पर की गई है जो कि अपने आप में है बेहद दिलचस्प मालूम होता है।
आपको बता दें कि रियाद सीजन एक ऐसा इवेंट तैयार किया गया है जहां पर आपको जाकर ऐसा मालूम होगा कि आपने पूरी दुनिया की सैर कर ली है। यानी कि अब आपको पूरी दुनिया घूमने की बजाए एक ही जगह पर यानी कि रियाद सीजन की सैर करनी चाहिए।
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 20 अक्टूबर से पूरी धूमधाम से व्यवस्था की गई है। जो कि सबसे बड़े फेस्टिवल रियाद सीजन की वेबसाइट पर दर्ज है।
आपको बता दें कि इस फेस्टिवल को “सोच से बढ़कर” का शीर्षक दिया गया है यानी कि रियाद सीजन लोगों की सोच से बढ़कर होने वाला है।
इस फेस्टिवल को रियाद के 14 जिले के 54 लाख वर्ग मीटर पर आयोजित किया गया है। और इसे 14 जोन में बांटा गया है।
इस बार रियाद सीजन फेस्टिवल का आगाज अमेरिका के रॉकस्टार पिट पुल के कॉन्सर्ट के साथ हुआ और बहुत ही कम समय में इस कॉन्सर्ट की सारी टिकट बिक गई थी।
इस इवेंट में एक और खास चीज की गई वह यह कि विभिन्न ड्रोन के जरिए से सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की शानदार तस्वीर को हवा में बनाया गया था। जिसे कई मिल की दूरी से भी देखा जा सकता है।