ऐसे तो खजूर कोई सा भी हो उसकी लज्जत कबीले तारीफ होती है हर खजूर के अपने कुछ फायदे होते है अरब देशो से हर साल न जाने कितने मेट्रिक खजूरों को अंतराष्ट्रीय व्यपार में उपयोग किआ जाता आरहा है हर देश में इसकी मांग सर्वोपरि है
हर साल बुरिदा में वार्षिक खजूर मेला का आयोजन किया जाता है जो सोमवार से शुरू होगा और 30 दिनों तक चलेगा।
सबक न्यूज़ के मुताबिक देश के प्रमुख त्योहारों में से एक खजूर मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
और लोगो में भी इसका उत्साह से देखिए ही बनता है
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बुरिदा खजूर मेला कासिम क्षेत्र के लिए न केवल बहुत महत्व रखता है, बल्कि इसका सकारात्मक आर्थिक प्रभाव पूरे देश पर पड़ता है।
मेले के प्रशासन का कहना है कि ‘मेले को सफल बनाने के लिए कई सरकारी और निजी संस्थानों का सहयोग मिल रहा है.जो की अलग अलग ढंगो से बढ़ चढ़ कर इस मेले को और भव्य और आकर्षित बनाने में लगी पड़ी यही
ब्रेडा के किसानों के अलावा कारोबारी परिवारों को भी अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों की उत्सव में रुचि होगी।