Connect with us

Saudi Arab

डिजिटल मीडिया की जानकारी को ठीक करने के लिए 45 दिन की मिली डेड लाइन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 16T120226.642

सऊदी अरब में सूचना मंत्रालय के द्वारा देश में इंटरनेट पर न्यूज़पेपर वेबसाइट के प्रशासन को 45 दिन की मोहलत दी गई है इस दौरान वह अपने लाइसेंस का नवीनीकरण या उसको जारी करा लें।

1250756 1000543551

सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जनरल अथॉरिटी समी बसरी मीडिया का कहना है कि देश में काम करने वाले सभी डिजिटल मीडिया अपने कानूनी जानकारी को ठीक करें।

Advertisement

EsraaAsiri 400

मंत्रालय की तरफ से डिजिटल मीडिया के प्रशासन को कहा गया है कि 45 दिन के अंदर मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए से लाइसेंस हासिल करने या नवीनीकरण करने की कार्रवाई के आवेदन को जमा कराया जा सकता है। अथॉरिटी का यह भी कहना है कि निर्धारित अवधि के दौरान बाकायदा लाइसेंस को जारी न कर पाने या फिर पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण ना करना कानून के खिलाफ माना जाएगा निर्धारित अवधि के बाद लाइसेंस को हासिल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

60be2406f1872

उन्होंने बताया कि लाइसेंस को हासिल करने के लिए अथॉरिटी के द्वारा वेबसाइट का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसके जरिए से लॉगिन करके डिजिटल मीडिया का लाइसेंस हासिल किया जा सकता है।

Advertisement