सऊदी अरब में सूचना मंत्रालय के द्वारा देश में इंटरनेट पर न्यूज़पेपर वेबसाइट के प्रशासन को 45 दिन की मोहलत दी गई है इस दौरान वह अपने लाइसेंस का नवीनीकरण या उसको जारी करा लें।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जनरल अथॉरिटी समी बसरी मीडिया का कहना है कि देश में काम करने वाले सभी डिजिटल मीडिया अपने कानूनी जानकारी को ठीक करें।
मंत्रालय की तरफ से डिजिटल मीडिया के प्रशासन को कहा गया है कि 45 दिन के अंदर मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए से लाइसेंस हासिल करने या नवीनीकरण करने की कार्रवाई के आवेदन को जमा कराया जा सकता है। अथॉरिटी का यह भी कहना है कि निर्धारित अवधि के दौरान बाकायदा लाइसेंस को जारी न कर पाने या फिर पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण ना करना कानून के खिलाफ माना जाएगा निर्धारित अवधि के बाद लाइसेंस को हासिल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि लाइसेंस को हासिल करने के लिए अथॉरिटी के द्वारा वेबसाइट का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसके जरिए से लॉगिन करके डिजिटल मीडिया का लाइसेंस हासिल किया जा सकता है।