Connect with us

Saudi Arab

तबूक का वह खास इलाका जहाँ साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है, बेहद खूबसूरत यहाँ के समुद्री तट

28 px 2021 08 05T083629.737

सऊदी अरब के तबूक के इलाके के अल वजह कमिश्नरी के पर्यटन स्थल भौगोलिक रंगा रंग के हवाले से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन स्थल

मूँगों की बस्तियों,चट्टानों, विभिन्न रँगों वाली रेत,समुद्र के साफ पानी और साल भर हल्की जलवायु के लिए लोगों में काफी मशहूर हैं।

44 3
अल हरबा तट अल वजह नगर के दक्षिण में 15 किलोमीटर की दूरी पर बताए जाते हैं

यहां की नर्म रेत, यहां के खूबसूरत नज़ारे, यहाँ के रेगिस्तान लोगों का मन मोह लेते हैं।

Advertisement

अल ज़हरा औऱ अल मर्दोना द्वीप के नज़ारों का मन्ज़र बहुत ही आकर्षक होता है।

333 1 1

अल हरबा का पर्यटन स्थल गोताखोरी करने वाले लोगों के लिए और मछलियां पकड़ने वाले लोगों के लिए हमेशा उनकी पहली पसंद बना रहा है

यह अपने अंदर खूबसूरती समेटे हुए है इस पर्यटन स्थल पर पूरी साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

Advertisement

यहां पर कभी भी पर्यटकों की भीड़ कम नहीं होती है। मौसम चाहे कोई भी हो हर मौसम में ही पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं

1185771 1588304847

लेकिन गर्मी का मौसम यहां के लिए ज्यादा खास होता है इन दिनों में अधिकतर लोग इस जगह पर खासतौर से जाना पसंद करते हैं और यहां के हल्के जलवायु का आनंद लेते हैं।

Advertisement