सऊदी अरब के तबूक के इलाके के अल वजह कमिश्नरी के पर्यटन स्थल भौगोलिक रंगा रंग के हवाले से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन स्थल
मूँगों की बस्तियों,चट्टानों, विभिन्न रँगों वाली रेत,समुद्र के साफ पानी और साल भर हल्की जलवायु के लिए लोगों में काफी मशहूर हैं।
अल हरबा तट अल वजह नगर के दक्षिण में 15 किलोमीटर की दूरी पर बताए जाते हैं
यहां की नर्म रेत, यहां के खूबसूरत नज़ारे, यहाँ के रेगिस्तान लोगों का मन मोह लेते हैं।
अल ज़हरा औऱ अल मर्दोना द्वीप के नज़ारों का मन्ज़र बहुत ही आकर्षक होता है।
अल हरबा का पर्यटन स्थल गोताखोरी करने वाले लोगों के लिए और मछलियां पकड़ने वाले लोगों के लिए हमेशा उनकी पहली पसंद बना रहा है
यह अपने अंदर खूबसूरती समेटे हुए है इस पर्यटन स्थल पर पूरी साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
यहां पर कभी भी पर्यटकों की भीड़ कम नहीं होती है। मौसम चाहे कोई भी हो हर मौसम में ही पर्यटक यहां आना पसंद करते हैं
लेकिन गर्मी का मौसम यहां के लिए ज्यादा खास होता है इन दिनों में अधिकतर लोग इस जगह पर खासतौर से जाना पसंद करते हैं और यहां के हल्के जलवायु का आनंद लेते हैं।