सऊदी अरब के सरकारी विभाग, प्राइवेट सेक्टर, शॉपिंग मॉल, मार्केट के अलावा पब्लिक प्लेस में प्रवेश पाने के लिए वैक्सि’न की शर्त को लागू कर दिया गया है
इसके बाद ह्यूमन डेवलपमेंट रिसोर्सेज के द्वारा वैक्सि’न ना लगवाने वाले कर्मचारियों के लिए नया नियम निर्धारित कर दिया गया है।
सऊदी अरब की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय द्वारा सूचना जारी करते हुए कहा गया है
कि रविवार के दिन 1 अगस्त से वैक्सि’न की शर्त को लागू किया जा रहा है। इस हवाले से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ एक जैसा नियम निर्धारित किया जा रहा है।
मंत्रालय ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर को इस बात का अधिकार है कि वह अपने उन कर्मचारियों को जिन्होंने वै’क्सिन नहीं लगावई है
ऑनलाइन काम करने का निर्देश जारी कर सकते हैं।
ऑनलाइन काम करने के लिए 9 अगस्त तक की छूट है इसके बाद अगर प्राइवेट सेक्टर यह मानता है कि कर्मचारी से ऑनलाइन काम करवाने में कोई फायदा नहीं है
तो उस कर्मचारी को छुट्टी दे दी जाएगी। कर्मचारी की यह छुट्टी उस के सालाना छुट्टियों में से कटौती कर ली जाएगी।
अगर कर्मचारी की सालाना छुट्टियां खत्म हो चुकी होंगी या फिर उसके पास छुट्टियों का बैलेंस बाकी नहीं होगा तो कर्मचारी को बिना किसी वेतन के छुट्टी दे दी जाएगी।