Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में क्या सभी प्राइवेट सेक्टर में अब हफ्ते में मिलेगी 2 दिनों की छुट्टी

2021 08 05T125939.563

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए है

हफ्ते में 2 दिनों की छुट्टी देने का फैसले पर अभी गौर किया जा रहा है।

Advertisement

अभी फिलहाल इस फैसले पर कोई घोषणा नहीं की जा रही है।

2016431 165996702

अलवर से वेबसाइट की रिपोर्ट के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा सूचना देते हुए यह बताया गया है

कि जब कभी भी हफ्ते में 2 दिनों के लिए छुट्टी देने का फैसला कर लिया जाएगा फैसला लेते ही इस बात का ऐलान मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से बाकायदा करते हुए लोगों को सूचना जारी कर दी जाएगी

Advertisement
PTQ3MDIEHFNE7LWLTM2XBCGS4U

 

 

इस विषय में जल्दबाजी करते हुए किसी अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचा जाएगा।

मंत्रालय के द्वारा इस विवरण को पेश करते हुए अपने व्याख्यात्मक बयान को जारी किया गया है

दरअसल सोशल मीडिया के जरिए से किसी व्यक्ति के द्वारा इस विषय में कुछ सवाल किए गए थे

Advertisement

1187101 638012643

व्यक्ति द्वारा किए गए इस सवाल के जवाब में ही मंत्रालय ने इस विवरण को पेश किया था। सोशल मीडिया पर इन दिनों यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि प्राइवेट सेक्टर में कर्मचारियों को हफ्ते में 2 दिनों के लिए छुट्टी देने का फैसला कर लिया गया।

Advertisement