Connect with us

Saudi Arab

सऊदी यात्रा करते समय हेल्थ इंश्योरेंस और यात्रा इंश्योरेंस के क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं ?

Facebook Ad 1200x628 px 76

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के द्वारा यात्रा और हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में बहुत महत्वपूर्ण फायदे के हवाले से एक बयान जारी किया है।

healthtravelinsurance scaled 1

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सामा का कहना है कि आंतरिक देश हेल्थ इंश्योरेंस और यात्रा इंश्योरेंस की विशेष नियम और शर्तों में कई अहम बदलाव लाने वाला है।

Advertisement

shutterstock 1184220307

आंतरिक देश हेल्थ इंश्योरेंस कराने वाले को स्वामित्व के अंदर मेडिकल खर्चे से छुटकारा के साथ-साथ यात्रा इंश्योरेंस स्कीम की बदौलत यात्रा के दौरान आने वाले खतरों के कवरेज हासिल होंगे।

 

सामा के द्वारा यात्रा इंश्योरेंस के फायदे के हवाले से बताया गया कि छुट्टी गुजारने के दौरान या फिर इससे पहले इमरजेंसी स्थिति आ जाने पर उड़ानों के रद्द करने या फिर उड़ानों को रोकने पर जो खर्चे आएंगे उसके लिए यात्रा इंश्योरेंस कंपनी भुगतान करेगी।

Advertisement

travel new1

उड़ानों को रद्द करने या फिर स्थगित करने से होने वाले नुकसान का मुआवजा भी कंपनी की भरेगी हाला की मात्रा कितना और कैसा होगा इसका फैसला इंश्योरेंस स्कीम की तरफ से विशेष नियम शर्तों के मुताबिक किया जाने वाला है।

Travel insurance iStock Piotrekswat scaled

बयान में बताया गया है कि यात्रा के दौरान लोगो के साथ हुई घटनाओं से दो चार होने में या फिर अगर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो इसके सफर की उम्मीद में बढ़ जाती है यात्रा इंश्योरेंस कराने वालों को इसका फायदा मिलेगा।

 

Advertisement

यात्रा के दौरान एयरपोर्ट एयर ट्रांसपोर्ट उपकरणों होटल या निवास प्रदान करने वाले एजेंसियों के यहाँ पर सामान गुम हो जाने या फिर चोरी हो जाने या फिर बर्बाद हो जाने की स्थिति में कंपनी मुआवजा का भुगतान करेगी ऐसी स्थितियों में यात्रा इंश्योरेंस कराने वाला व्यक्ति वित्तीय और मानसिक बोझ बर्दाश्त करने से बच जाएगा।

Advertisement