Connect with us

Saudi Arab

गाड़ियों के प्रपत्र रद्द कराने के बाद क्या उन्हें इस्तेमाल करने के लिए दोबारा रोड पर उतारा जा सकता है ?

Facebook Ad 1200x628 px 73

सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग पुलिस के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि दस्तावेजी कागज प्रपत्र में पुरानी गाड़ी को नाकारा करार देने के बाद उसे दोबारा से इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है।

buying and selling cars without fahs 1587807977 b

सऊदी अरब की अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के द्वारा से जारी किए गए बयान के मुताबिक गाड़ी के स्वामित्व कार्ड नवीनीकरण कराने की फीस 3 महीने के लिए 300 साल है जबकि इस कार्ड के एक्सपायर हो जाने के बाद 100 रियाल सालाना के हिसाब से जुर्माना वसूल किया जाता है।

Advertisement

 

पुरानी और बेकार गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस के सिस्टम से छुड़ाने के लिए उनके स्वामित्व कार्ड अप टू डेट होने चाहिए गाड़ियों के प्रपत्र उस वक्त तक रद्द नहीं किए जा सकते हैं जब तक कि उन्का नवीनीकरण ना करा लिया जाए।

15512902328138023
प्रपत्र को जिसने वर्ष तक के लिए नवीनीकरण ना कराया जाए उन पर लगाया गया जुर्माना जो कि 100 रियाल प्रतिवर्ष है के तौर पर भुगतान करना अनिवार्य है।

इसके अलावा गाड़ियों के स्क्रैप मार्केट से बेकार गाड़ी को खरीदने की रसीद भी उपलब्ध होती है जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के सिस्टम से पुरानी और बेकार गाड़ियों के रिकॉर्ड को खत्म कराया जा सकता है।

Advertisement

4501756 447395506
प्रपत्र के हवाले से एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया था कि जब कोई व्यक्ति अपनी बेकार गाड़ी के स्वामित्व कार्ड को समाप्त करवाता है तो उसे दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है ऐसी गाड़ियों को दोबारा रोड पर नहीं डाला जा सकता है।

 

ख्याल रहे कि ट्रैफिक पुलिस के कानून के मुताबिक देश में रहने वाले विदेशी प्रवासी एक वक्त पर केवल दो गाड़ियों को ही अपने नाम पर रख सकते हैं लेकिन उससे ज्यादा नहीं।

Advertisement