Connect with us

Saudi Arab

किन स्थितियों में वैक्सिन लगवाए बगैर ही उमरा करने की इजाज़त मिल जाती है जाने

Facebook Ad 1200x628

सऊदी अरब में हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया कि मस्जिद अल हराम में नमाज पढ़ने के लिए कोरोना वैक्सिन की पाबंदी करना जरूरी है।

 

Advertisement

सऊदी अरब में औकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा वैक्सिन लगवाने वाले लोगों को तीन श्रेणियों के अंतर्गत बांटा गया है।

 

पहली श्रेणी वह है जिसमें वह सभी लोग आते हैं जिन लोगों ने कोरोना वैक्सिन की खुराक हासिल कर ली है और त्वककलना एप्लीकेशन में उनका स्टेटस दो खुराक लेने वाले लोगों में किया जाता है।

Advertisement

इसके बाद दूसरे श्रेणी आती हैं दूसरी श्रेणी के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिन लोगों ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की एक खुराक हासिल कर ली है और इस बात के लिए 14 दिन गुजर चुके होते हैं और एप्लीकेशन में उनका स्टेटस पहली खुराक लेने वाले लोगों में शामिल किया जाता है।Bab e Fahad Masjid Ul Harram Makkah Mukarma panoramio

तीसरी श्रेणी में वह लोग आते हैं जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके होते हैं और त्वककलना एप्लीकेशन में उनका स्टेटस संक्रमण से स्वस्थ और सुरक्षित लिखा होता है।

Bab e Fahad Masjid Ul Harram Makkah Mukarma panoramio 1 scaled

तीसरी श्रेणी में आने वाले लोगों को उमरा के लिए परमिट जारी किया जा सकता है इन तीनों श्रेणी में शामिल लोग उमराह या फिर मस्जिद अल हराम में नमाज का परमिट हासिल कर सकते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *