Connect with us

Saudi Arab

शौहर के इंतेक़ा’ल के बाद जब किसी ने साथ नही दिया तो मुस्लिम महिला बेचने लगी खुद का

1243461 287755436

सऊदी अरब की एक महिला उम्मे आयद ने अपने पति के मरने के बाद हिम्मत बिल्कुल भी नहीं हारी उन्होंने पूरे विश्वास और हौसले के साथ काम लिया यहां तक कि उन्होंने अपने घरेलू खर्चों को चलाने के लिए उन्होंने ताइफ कमिश्नरी के स्थानीय पार्क में अपनी खुद की दुकान लगा ली।

 

Advertisement

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मे आयद ने बताया कि बीवी के मरने के बाद घर के खर्चों को चलाना बहुत बड़ी समस्या हो गई थी।

दरअसल उनके पति की मौत एक ट्रैफिक हादसे की वजह से हो गई थी लेकिन पति की मौत के बाद रिश्तेदारों ने उनसे मुंह फेर लिया था।

29 shop 2

उन्होंने बताया कि मेरे रिश्तेदारों ने मेरे पति के मर जाने के बाद उनकी औलाद के बारे में तक नहीं पूछा और ना ही मुझसे यह तक पूछा कि तुम किस हाल में रह रही हो।

Advertisement

घर किराए का था और इसके साथ ही बच्चों के खर्चों को भी पूरा करना था मैंने पूरी अपने हिम्मत से काम लिया और पार्क के पास कालीन की दुकान लगा ली।

 

उन्होंने बताया कि वह 3 बच्चों की अभी मां है उनका पति सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि खुदा का शुक्र है कि कालीन की दुकान करने से हमारे तमाम खर्चे पूरी तरीके से पूरे हो रहे हैं

वह बताती हैं कि मैं रोजाना दोपहर के 3:00 बजे से अपने कालीन की दुकान लगा लेती हूं और फिर रात के 3:00 बजे तक अपनी दुकान पर काम करती हूँ।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि उन्होंने दुकान में अपने व्यस्त होने के लिए ऐसे वक्त का चुनाव किया है जबकि उनके बच्चे उनके साथ होते हैं उनका एक बेटा 1 साल और 3 महीने का है जो कि दुकान के बराबर में जगह पर सोता है।

 

उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदार भी इस इलाके में रहते हैं मगर कभी भी कोई मदद नहीं करता और मेरे पति के मर जाने के बाद ना ही अब मुझे कोई पूछता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि उन्हें एक जगह नौकरी भी मिल गई थी लेकिन उनकी गोद में छोटा बच्चा होने की वजह से वह नौकरी के लिए नहीं जा सकती क्योंकि उनके पीछे उनके बच्चे को देखने वाला कोई नहीं था।

 

Advertisement