Connect with us

Saudi Arab

हज पर आये इस बार सभी मुसलमानो ने किंग सलमान और प्रिंस सलमान का किया शुक्रिया इससे अच्छा मुसलमनो के लिए और कुछ नहीं हो सकता

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 26T141605.112

विभिन्न देशों के राज नायिक कर्मचारी जो कि सऊदी अरब में मौजूद हैं, ने इस साल हज में सीमित तादाद में हाजियों को हज परमिट जारी करने के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार इस साल केवल 60,000 ज़ायरीन को हज करने की तौफीक अता हो पाई हैं

Advertisement

मौजूदा साल पर भरपूर ध्यान दिया गया है कि जायरीन को कोरोना वायरस से पूरी तरह से बचाव के साथ अपने हज के सभी अरकान को आसानी से पूरा कर सकें।

2721016 1103144035
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मिस्र के दूतावास के काउंसलर महमूद अल नुसरती का यह पहला हज रहा है।

मिस्र के काउंसलर के द्वारा इस मौके पर अन्य देशों से संबंध रखने वाले बहुत सारे लोगों के साथ मुलाकात किया गया है

उनका कहना है कि दौरान हज विभिन्न देशों के लोगों के साथ अपने अनुभव और इस्लामिक जानकारी का आदान प्रदान करने का यह एक खास मौका था।

Advertisement

2020731 haj 173a3f525a6 largegulf news
लोगों ने बताया कि अरफ़ात के मैदान में एक पवित्र स्थान से दूसरे स्थान तक का सफर बेहद सुकून देने वाला था और इसकी बहुत ज्यादा अहमियत है

1626780301107306300

इसमें कोई दो राय नही है। खुदा हर मुसलमान को इसकी तौफीक अता फरमाए क्योंकि इसका अनुभव ही बेहद अलग है।

1179326 1417367438
लोगों ने कहा कि हरमैंन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का हम तहे दिल से शुक्रिया करना चाहते हैं उन्होंने इस बार आज के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन की हैं।

Advertisement