Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में मुस्लिम महिलाये कार ड्राइवर बन कर अपने घरो में भेज रही पैसे ,इसमें सऊदी की निदा दे रही पूरा साथ

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 26T124701.185

महिला ड्राइवरों के लिए एक सबसे बेहतर कार को चुनना खासतौर पर उलझन से भरपूर काफी ज्यादा मुश्किल भरा अनुभव हो सकता है जबकि एक कार का मालिक हो जाने के बाद आने वाली परेशानियों से निपटना उससे भी कहीं ज्यादा परेशान कर देने वाला हो सकता है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में कारों की शौकीन महिलाओं की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए

Advertisement

सऊदी महिलाएं इस मिशन पर है कि वह गाड़ी को चलाने वाली महिलाओं को तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जानकारी दे सकें

ताकि वह अपने गाड़ियों का अच्छे से चुनाव कर सके जो कि उनको उनके मुताबिक हो और इसके बाद वह इसे अच्छी तरह से चला भी पाएं।

98059607 mediaitem98059606 bbc
याद रहे कि साल 2018 में सऊदी अरब में महिलाओं को आधिकारिक तौर पर गाड़ी को चलाने की इजाजत दी गयी थी

जिसके बाद से बहुत सारी महिलाओं को पहली बार सड़क पर अकेले गाड़ी लेकर आने का अनुभव मिल सका है।

Advertisement

44 1
यही वजह है कि महिला ड्राइवरों को अचानक ही एक बेहतरीन गाड़ी का चुनाव करने में मुश्किल पेश आ रही है

यह ऐसा है कि जैसे अचानक से एक छलांग लगाने जैसा क्योंकि जब बुनियादी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह तनाव और उलझन से भरा होता है।1231656 198905025 arab news

 

जद्दा की रहने वाले एक आटोमोटो और मार्केटिंग एजेंसी से जुड़ी मैनेजर निदा हमबाजा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाड़ियों को चलाने का शौक रहा है इसके बाद उन्होंने फैसला किया है

saudi woman driving 02 gty jt

कि वह गाड़ियों की तकनीकी विशेषज्ञता के बारे में जानकारी हासिल करेंगी उन्होंने दूसरी महिलाओं को कार के बारे में शिक्षा देने की खातिर अपना खुद का यूट्यूब चैनल लांच किया और अब वह कार से जुड़ी समस्याओं और इसकी तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जानकारियां प्रदान करती हैं।

Advertisement