महिला ड्राइवरों के लिए एक सबसे बेहतर कार को चुनना खासतौर पर उलझन से भरपूर काफी ज्यादा मुश्किल भरा अनुभव हो सकता है जबकि एक कार का मालिक हो जाने के बाद आने वाली परेशानियों से निपटना उससे भी कहीं ज्यादा परेशान कर देने वाला हो सकता है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में कारों की शौकीन महिलाओं की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए
सऊदी महिलाएं इस मिशन पर है कि वह गाड़ी को चलाने वाली महिलाओं को तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जानकारी दे सकें
ताकि वह अपने गाड़ियों का अच्छे से चुनाव कर सके जो कि उनको उनके मुताबिक हो और इसके बाद वह इसे अच्छी तरह से चला भी पाएं।
याद रहे कि साल 2018 में सऊदी अरब में महिलाओं को आधिकारिक तौर पर गाड़ी को चलाने की इजाजत दी गयी थी
जिसके बाद से बहुत सारी महिलाओं को पहली बार सड़क पर अकेले गाड़ी लेकर आने का अनुभव मिल सका है।
यही वजह है कि महिला ड्राइवरों को अचानक ही एक बेहतरीन गाड़ी का चुनाव करने में मुश्किल पेश आ रही है
यह ऐसा है कि जैसे अचानक से एक छलांग लगाने जैसा क्योंकि जब बुनियादी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो यह तनाव और उलझन से भरा होता है।
जद्दा की रहने वाले एक आटोमोटो और मार्केटिंग एजेंसी से जुड़ी मैनेजर निदा हमबाजा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाड़ियों को चलाने का शौक रहा है इसके बाद उन्होंने फैसला किया है
कि वह गाड़ियों की तकनीकी विशेषज्ञता के बारे में जानकारी हासिल करेंगी उन्होंने दूसरी महिलाओं को कार के बारे में शिक्षा देने की खातिर अपना खुद का यूट्यूब चैनल लांच किया और अब वह कार से जुड़ी समस्याओं और इसकी तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जानकारियां प्रदान करती हैं।