Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में अतिरिक्त 10,000 छत्रियों को बांटने का काम कर सवाब हासिल किया गया

Facebook Ad 1200x628 px 12

हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को उमरा जायरीन नमाजियों और मस्जिद अल हराम के अधिकारियों में करीब 10,000 छात्रियो को बाटकर सवाब हासिल किया गया है।

2609476 516277537

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ की जनरल प्रेसिडेंसी मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर सूचना देते हुए बताया गया है कि “आप की छतरी आपके हाथ में” के शीर्षक के साथ छत्रियों को बांटने का अमल जारी है।

Advertisement

79734502 getty72573834

हरम शरीफ की जनरल प्रेसिडेंसी के बयान के मुताबिक छहत्रियों को बांटने का काम विज़न 2030 के तहत अंजाम दिया जा रहा है और इस हवाले से अधिकारी ज्यादातर जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं।

2633251 281304560

हरम शरीफ में कमेटी के चेयरमैन जनादि बिन अली ने बताया कि क्षत्रियों को बांटने का मकसद यहां पर आने वाले जायरीन को हरम शरीफ़ में धूप की तेज़ाई और इस तकलीफ से बचाना है ताकि वह कुछ हद तक राहत और इत्मिनान महसूस कर सके और सुकून से अपनी इबादत करें।

1859069

उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन उमरा ज़ायरीन स्वास्थ्य यूनिट सिक्योरिटी अधिकारी और स्वयंसेवकों में छत्रियों को बांटने का काम किया गया है। जनादि अली ने बताया कि हरम शरीफ के प्रशासन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस और अन्य अधिकारी के निर्देशों के तहत हरम शरीफ में आने वाले सभी ज़ायरीन को सेवा प्रदान की जा रही है और उन्हें मदद पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

Advertisement