हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को उमरा जायरीन नमाजियों और मस्जिद अल हराम के अधिकारियों में करीब 10,000 छात्रियो को बाटकर सवाब हासिल किया गया है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ की जनरल प्रेसिडेंसी मस्जिद अल हराम और मस्जिद-ए-नबवी के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर सूचना देते हुए बताया गया है कि “आप की छतरी आपके हाथ में” के शीर्षक के साथ छत्रियों को बांटने का अमल जारी है।
हरम शरीफ की जनरल प्रेसिडेंसी के बयान के मुताबिक छहत्रियों को बांटने का काम विज़न 2030 के तहत अंजाम दिया जा रहा है और इस हवाले से अधिकारी ज्यादातर जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य को अंजाम दे रहे हैं।
हरम शरीफ में कमेटी के चेयरमैन जनादि बिन अली ने बताया कि क्षत्रियों को बांटने का मकसद यहां पर आने वाले जायरीन को हरम शरीफ़ में धूप की तेज़ाई और इस तकलीफ से बचाना है ताकि वह कुछ हद तक राहत और इत्मिनान महसूस कर सके और सुकून से अपनी इबादत करें।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन उमरा ज़ायरीन स्वास्थ्य यूनिट सिक्योरिटी अधिकारी और स्वयंसेवकों में छत्रियों को बांटने का काम किया गया है। जनादि अली ने बताया कि हरम शरीफ के प्रशासन के अध्यक्ष डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस और अन्य अधिकारी के निर्देशों के तहत हरम शरीफ में आने वाले सभी ज़ायरीन को सेवा प्रदान की जा रही है और उन्हें मदद पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।