सऊदी अरब में किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी और जद्दा एयरपोर्ट कंपनी के अधिकारियों के द्वारा एयरपोर्ट से यात्रा करने और आने जाने वाले लोगों में करीब 15000 पौधे बांटे गए हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के डायरेक्टर जनरल इशाम अल नूर ने बताया कि यह पौधे एयरपोर्ट की नर्सरी में लगाए गए थे।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के एयरपोर्ट की सबसे बड़ी नर्सरी है जिसमें की करीब 3000000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 500 प्रकार के पौधों को लगाया गया है।
गौरतलब है कि किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं और इस संबंध में यह खबर भी दी गई है कि इस एयरपोर्ट पर जितने भी पेड़ पौधों को लगाया गया है उन सबके पालन पोषण में पानी का ज्यादा खर्च नहीं होता है।
एयरपोर्ट पर जानबूझकर इस तरह के पौधे लगाए गए हैं जिनमें पानी अधिक नहीं डालना पड़ता है इस तरह से पानी की किल्लत को देखते हुए कम पानी में ज्यादा से ज्यादा हरियाली को करने का लक्ष्य पूरा किया गया है।