Connect with us

Saudi Arab

जद्दा एयरपोर्ट पर यात्रियों को बांटे गए 15000 पौधे

Facebook Ad 1200x628 px 30

सऊदी अरब में किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी और जद्दा एयरपोर्ट कंपनी के अधिकारियों के द्वारा एयरपोर्ट से यात्रा करने और आने जाने वाले लोगों में करीब 15000 पौधे बांटे गए हैं।

1267721 1840540961

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए कि रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के डायरेक्टर जनरल इशाम अल नूर ने बताया कि यह पौधे एयरपोर्ट की नर्सरी में लगाए गए थे।

Advertisement

jj00

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के एयरपोर्ट की सबसे बड़ी नर्सरी है जिसमें की करीब 3000000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 500 प्रकार के पौधों को लगाया गया है।

1093846 738230817

गौरतलब है कि किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं और इस संबंध में यह खबर भी दी गई है कि इस एयरपोर्ट पर जितने भी पेड़ पौधों को लगाया गया है उन सबके पालन पोषण में पानी का ज्यादा खर्च नहीं होता है।

cdb2d036 9379 4bc2 806b ee2140e34905

एयरपोर्ट पर जानबूझकर इस तरह के पौधे लगाए गए हैं जिनमें पानी अधिक नहीं डालना पड़ता है इस तरह से पानी की किल्लत को देखते हुए कम पानी में ज्यादा से ज्यादा हरियाली को करने का लक्ष्य पूरा किया गया है।

Advertisement