Connect with us

Saudi Arab

तालिबान ने अफगानिस्तान में नई आर्मी फौज बनाने का किया ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 31

तालिबान के द्वारा अफगानिस्तान की नई आर्मी फोर्स बनाने का ऐलान कर दिया गया है जिसमें पूर्व शासन के दौर में काम करने वाले फौजियों को भी शामिल किया जाने वाला है।

di5c5un afghan national army commando forces

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ देने के बाद पश्चिम के समर्थक शासन और फौज भी खत्म हो गई है और फिर सितंबर में तालिबान के द्वारा पारित सरकार का ऐलान कर दिया गया है।

Advertisement

TOPSHOT AFGHANISTAN CONFLICT 0 1630566726644 1630566843365

तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे और अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने रविवार को एक ऑडियो संदेश के जरिए से नई आर्मी फोर्स को बनाने का ऐलान कर दिया गया है। जिसे रक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है ।

Taliban kabul AP

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय एक स्वतंत्र और राष्ट्रीय स्तर की फौज बनाना चाहती है। जिसके पास भूमि और हवाई स्तर पर देश की रक्षा करने का कौशल मौजूद है उन्होंने बताया कि फौज को आधुनिक हथियारों से लैस करने की कोशिश की जा रही है।

AFP 9J227L 1631113306714 1631113363286

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि फौज हमारी प्राथमिकता है और देश को इसकी बेहद जरूरत है।

Advertisement

05taliban

इस्लाम की इमारत एक सशक्त फौज बनाएगी और अफगानिस्तान की हिफाजत की जिम्मेदार भी होगी और इसके पास अफगानिस्तान की सुरक्षा शांति का कौशल भी होगा।

Advertisement