Connect with us

Saudi Arab

हालात से परेशान सीमेंट खाने वाले विदेशी प्रवासी को जद्दा के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचाया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T114754.061

सऊदी अरब में जद्दा के किंग अब्दुल अजीज अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी काबिलियत के तहत सीमेंट निगलने वाले एक कर्मचारी को मरने से बचा लिया है।

1015813 2167939 KSAA updates

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाला एक विदेशी प्रवासी जो कि सऊदी में रहकर काम करता था और उसने किसी परेशानी के चलते अपनी जान लेने की कोशिश की थी।

Advertisement

fe4zvz1xeaq irl

लोगों ने बताया कि इस विदेशी प्रवासी ने अपनी जान लेने के लिए सीमेंट का गारा खा लिया था और फिर इसके बाद उसके पेट के अंदर सीमेंट की तह जम गई थी विदेशी प्रवासी को शदीद दर्द हो रहा था लोगों ने जब उसे दर्द में तड़पते हुए देखा तो उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।

1297326 240538575

किंग अब्दुल अजीज अस्पताल के चिकित्सीय यूनिट के द्वारा विदेशी कर्मचारी का एक्सरे किया गया और फिर उसे तुरंत ही ऑपरेशन करने का फैसला किया गया खबर मिली है कि विदेशी प्रवासी का करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन चला।

dbe9f63b 2231 442b b2f1

रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा पेट के अंदर सीमेंट की जमी हुई तह को साफ किया गया डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करने के दौरान उन्होंने देखा कि विदेशी प्रवासी द्वारा खाया गया सीमेंट प्रवासी के आंतों में जाकर फस गया था।

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी व्यक्ति अपने उम्र के तीसरे दशक में हैं और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी तबीयत अब पहले से स्थिर है।

Advertisement