सऊदी अरब में जद्दा के किंग अब्दुल अजीज अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी काबिलियत के तहत सीमेंट निगलने वाले एक कर्मचारी को मरने से बचा लिया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाला एक विदेशी प्रवासी जो कि सऊदी में रहकर काम करता था और उसने किसी परेशानी के चलते अपनी जान लेने की कोशिश की थी।
लोगों ने बताया कि इस विदेशी प्रवासी ने अपनी जान लेने के लिए सीमेंट का गारा खा लिया था और फिर इसके बाद उसके पेट के अंदर सीमेंट की तह जम गई थी विदेशी प्रवासी को शदीद दर्द हो रहा था लोगों ने जब उसे दर्द में तड़पते हुए देखा तो उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया।
किंग अब्दुल अजीज अस्पताल के चिकित्सीय यूनिट के द्वारा विदेशी कर्मचारी का एक्सरे किया गया और फिर उसे तुरंत ही ऑपरेशन करने का फैसला किया गया खबर मिली है कि विदेशी प्रवासी का करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन चला।
रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टरों की टीम के द्वारा पेट के अंदर सीमेंट की जमी हुई तह को साफ किया गया डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करने के दौरान उन्होंने देखा कि विदेशी प्रवासी द्वारा खाया गया सीमेंट प्रवासी के आंतों में जाकर फस गया था।
बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी व्यक्ति अपने उम्र के तीसरे दशक में हैं और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसकी तबीयत अब पहले से स्थिर है।