सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी प्रवासियों के निवास की त्रिमाहि नवीनीकरण की शुरुआत की जा चुकी है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पासपोर्ट विभाग और लाइसेंस विभाग ह्यूमन रिसोर्सेज के द्वारा सदाया के सहयोग से विदेशी प्रवासियों के निवास के तिमाही नवीनीकरण की शुरुआत कर दी गई है।
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सऊदी कैबिनेट के फैसले पर अमल करते हुए विदेशी प्रवासियों से सभी त्रिमाही फीस वसूल की जा सकती है इस फैसले के तहत घरेलू नौकर और इस श्रेणी में आने वाले कर्मचारी सभी कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस फैसले पर बाकायदा अमल करने के बाद निवास और लेबर कार्ड का नवीनीकरण करने के लि प्रायोजकों को 3 महीने 6 महीने 9 महीने और 12 महीने के ऑप्शन दिए जाएंगे।
यही सुविधा विदेशी प्रवासियों के परिवार और पार्टियों के निवास के नवीनीकरण के लिए भी रखी गई है।
त्रिमाहि की नवीनीकरण की सुविधा से प्रायोजक अपने कर्मचारी के वास्तविक आवश्यकता के मुताबिक निवास नवीनीकरण करा सकते हैं।
दूसरी तरफ पासपोर्ट विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि निवास और लेबर कार्ड के नवीनीकरण के लिए नई सुविधा से लाभ उठाने के लिए ठीक पहले की तरह ही एबशर बिजनेस और मुकीम पोर्टल के जरिए से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।