Connect with us

Saudi Arab

विदेशी प्रवासियों जल्द करा लें अपने निवास और लेबर कार्ड का नवीनीकरण

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T120138.843

सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी प्रवासियों के निवास की त्रिमाहि नवीनीकरण की शुरुआत की जा चुकी है।

2935206 200740124

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पासपोर्ट विभाग और लाइसेंस विभाग ह्यूमन रिसोर्सेज के द्वारा सदाया के सहयोग से विदेशी प्रवासियों के निवास के तिमाही नवीनीकरण की शुरुआत कर दी गई है।

Advertisement

Saudi Arabia implements Issuing and Renewing Iqama Work Permits on a Quarterly basis Saudi

आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सऊदी कैबिनेट के फैसले पर अमल करते हुए विदेशी प्रवासियों से सभी त्रिमाही फीस वसूल की जा सकती है इस फैसले के तहत घरेलू नौकर और इस श्रेणी में आने वाले कर्मचारी सभी कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाएगा।

premium residency in saudi arabia for foreigners

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस फैसले पर बाकायदा अमल करने के बाद निवास और लेबर कार्ड का नवीनीकरण करने के लि प्रायोजकों को 3 महीने 6 महीने 9 महीने और 12 महीने के ऑप्शन दिए जाएंगे।

 

Advertisement

यही सुविधा विदेशी प्रवासियों के परिवार और पार्टियों के निवास के नवीनीकरण के लिए भी रखी गई है।

 

त्रिमाहि की नवीनीकरण की सुविधा से प्रायोजक अपने कर्मचारी के वास्तविक आवश्यकता के मुताबिक निवास नवीनीकरण करा सकते हैं।

Advertisement

 

दूसरी तरफ पासपोर्ट विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि निवास और लेबर कार्ड के नवीनीकरण के लिए नई सुविधा से लाभ उठाने के लिए ठीक पहले की तरह ही एबशर बिजनेस और मुकीम पोर्टल के जरिए से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Advertisement