Connect with us

Uncategorized

सऊदी अरब में घरेलू पर्यटन पैकेज विदेशी टूर से 50 प्रतिशत महँगे क्यों ?

afp9a original ratio

सऊदी अरब में पर्यटन पैकेज पर काम करने वाले मोहम्मद सईद ने बताया कि सऊदी अरब में घरेलू पर्यटन के पैकेज विदेशी पर्यटन के मुकाबले में 50% ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं।

घरेलू और विदेशी पर्यटन पैकेज में महत्वपूर्ण फर्क देखने को मिला है हालांकि घरेलू पर्यटन के ज्यादातर पैकेज हवाई टिकट और और पर्यटन वीजा के खर्च के अतिरिक्त थे।

Advertisement
1143236 1230897333

अल वतन अखबार के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया है कि घरेलू और विदेशी पर्यटन के पैकेज का अंदाजा पर्यटन कंपनी की वेबसाइट पर पैकेज के तुलनात्मक अध्ययन के अंतर के बाद सामने आया है। उदाहरण के तौर पर जॉर्जिया के टूर के 8 दिन का पैकेज 3800 रियाल है जिसमें की आवास, हवाई टिकट, खाना पीना सब कुछ शामिल है इसके उलट अबहा के लिए उतने ही दिन का टूर का पैकेज 3900 रियाल बताया गया है जिसमें टिकट शामिल नहीं और सिर्फ नाश्ता रखा गया है।

इसके अलावा बहा के लिए 5 दिन का टूर का पैकेज 7900 रियाल है जिसमें टिकट शामिल नहीं है।यूक्रेन के लिए 11 दिन का टूर का पैकेज 5200 रियाल है जिसमें टिकट और खाना पीना शामिल है इसी तरह एजेंसी के द्वारा दुबई के लिए 5 दिन के टूर का पैकेज एक हजार रियाल में है इसमें पर्यटन नाश्ता और बस की यात्रा शामिल है। इसके उलट बस से मदीना मुनव्वरा का 5 दिन का टूर का पैकेज 15 रियाल है जिसमें आवास और नाश्ता शामिल है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *