Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में 80% काम करने वाले मुस्लिम भाइयो के अनुबंध को खत्म कर घर भेजने के तैयारी में सऊदी , युगांडा के बाद भारत की हो सकती है बारी

saudi domestic workers

सऊदी अरब में घरेलू कर्मचारियों के 80% अनुबंध खटाई में पड़ने की बात कही गई है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक रिक्रूटिंग एजेंसी के जिम्मेदार के द्वारा बताया गया कि होटल कुरण्टाइन की पाबंदी को खत्म किए जाने से रमजान से पहले ही युगांडा से घरेलू कर्मचारियों को प्रदान करना मुश्किल हो गया है। 80 प्रतिशत अनुबंध को रद्द किया जा सकता है।

images 2 800 Ethiopian Domestic Workers expected to Arrive in Saudi Arabia 705248490 min

युगांडा के रिक्रूटिंग एजेंसी के द्वारा होटल क्वॉरेंटाइन की पाबंदी को खत्म किए जाने के बावजूद कोरोना वैक्सीन की बढ़ती हुई लागत को लेकर 3000 रियाल की मांग की गई है।

 

Advertisement

एजेंसीया घरेलू कर्मचारी को प्रदान करने के मामले से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। सऊदी रिक्रूटिंग एजेंसीयों का कहना है कि होटल कवरनटाइन की पाबंदी को खत्म करने से पहले अनुबंध को रद्द करने के बारे में गौर किया जा रहा है।

1408221 1667837045

عاملات أوغنديات أثناء إنهاء إجراءاتهن.

उनका कहना है कि रिक्रूटिंग एजेंसी अनुबंध रद्द करने का अधिकार रखती है और पूरी फीस की वापसी भी उनका अधिकार होता है जो कि अगर वह भविष्य में घरेलू कर्मचारी करना चाहे तो इसके लिए नए अनुबंध कर सकते हैं।

Domestic workers can now Change to new Employer through Absher Individuals Saudi

रिक्रूटिंग एजेंसी के यहां पर 50 से 100 अनुबंध हैं। उनके तहत 20 हजार के लगभग घरेलू कर्मचारी सऊदी अरब में लाने का प्रोग्राम है। रिक्रूटिंग की अधिक तम फीस 17000 रियाल बताई गई है।

Advertisement