सऊदी अरब में घरेलू कर्मचारियों के 80% अनुबंध खटाई में पड़ने की बात कही गई है।
सऊदी अरब के ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक रिक्रूटिंग एजेंसी के जिम्मेदार के द्वारा बताया गया कि होटल कुरण्टाइन की पाबंदी को खत्म किए जाने से रमजान से पहले ही युगांडा से घरेलू कर्मचारियों को प्रदान करना मुश्किल हो गया है। 80 प्रतिशत अनुबंध को रद्द किया जा सकता है।
युगांडा के रिक्रूटिंग एजेंसी के द्वारा होटल क्वॉरेंटाइन की पाबंदी को खत्म किए जाने के बावजूद कोरोना वैक्सीन की बढ़ती हुई लागत को लेकर 3000 रियाल की मांग की गई है।
एजेंसीया घरेलू कर्मचारी को प्रदान करने के मामले से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। सऊदी रिक्रूटिंग एजेंसीयों का कहना है कि होटल कवरनटाइन की पाबंदी को खत्म करने से पहले अनुबंध को रद्द करने के बारे में गौर किया जा रहा है।
عاملات أوغنديات أثناء إنهاء إجراءاتهن.
उनका कहना है कि रिक्रूटिंग एजेंसी अनुबंध रद्द करने का अधिकार रखती है और पूरी फीस की वापसी भी उनका अधिकार होता है जो कि अगर वह भविष्य में घरेलू कर्मचारी करना चाहे तो इसके लिए नए अनुबंध कर सकते हैं।
रिक्रूटिंग एजेंसी के यहां पर 50 से 100 अनुबंध हैं। उनके तहत 20 हजार के लगभग घरेलू कर्मचारी सऊदी अरब में लाने का प्रोग्राम है। रिक्रूटिंग की अधिक तम फीस 17000 रियाल बताई गई है।