न केवल भारत लेकिन ऐसे कई देश है जहां पर करेंसी के तौर पर रुपया चलता है। इन देशों में भारत समेत मालदीव इंडोनेशिया नेपाल पाकिस्तान और श्रीलंका के कई देश शामिल है।
लेकिन आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी की बहुत सालों पहले अरब के कई देशों में भी पहले रुपया करेंसी के तौर पर इस्तेमाल होता था।
भारतीय प्रवासी आज जिन अरब के देशों में काम करते हैं वहाँ पहले रुपये का इस्तेमाल होता था। यह वही देश हैं। जिनमें कि कतर ओमान कुवैत बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल है जहां पर रुपया इस्तेमाल होता था।
यह जानकर आपको और भी ज्यादा हैरानी होगी कि खाड़ी देशों में जो रुपए इस्तेमाल किए जाते थे उनकी छपाई का काम भी भारत में किया जाता था। यहां तक की दोनों नोट का डिजाइन भी एक जैसा ही था लेकिन दोनों नोट के रँग अलग थे।
इसके अलावा खाड़ी नोट के सीरियल नंबर के पहले ज़ेड लगाया जाता था अलग रँग और सीरियल नंबर के आगे ज़ेड खाड़ी नोट होने की पहचान होते थे।
इसके पीछे की वजह यह थी कि संयुक्त अरब अमीरात में करेंसी से सिस्टम कि शुरुआत नहीं हुई थी और यहां पर कई तरह की करेंसी को इस्तेमाल किया जाता था। और यही वजह रही है क्या अरब के कई देशों में भारतीय करेंसी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। बता दें कि उस दौर में लगभग 20 से भी ज्यादा देशों में रुपए का इस्तेमाल किया जाता रहा है।