डॉक्टर इब्राहिम अल अरिफी आज के हमारे तारीफ़ी शख्सियत के तौर पर सामने हैं जिन्होंने सऊदी अरब की एसट्रेन इलाके में साल 2019 से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ केयर के इंचार्ज हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2018 से डॉक्टर इब्राहिम के द्वारा दमाम मेडिकल कांपलेक्स में चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर 1 साल तक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
डॉक्टर इब्राहिम के द्वारा किंग फहद स्पेशलिस्ट अस्पताल में कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट और ट्रांसप्लांट सर्जन के तौर पर काम करने के साथ संस्थान के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन भी रह चुके हैं उन्होंने साल 2015 में प्रिंस मोहम्मद मेडिकल सिटी में चीफ एग्जीक्यूटिव के तौर पर तकरीबन 1 साल तक अपनी सेवाएं अंजाम दी थी।
किंग फहद स्पेशलिस्ट अस्पताल में साल 2013 से करीब 2 साल तक के लिए क्लीनिकल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं। डॉक्टर इब्राहिम ने साल 2008 से लेकर साल 2013 तक सर्जिकल सेवाओं के एसोसिएट एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं अंजाम दीं।
देहरान में स्थित किंग फहद मिलिट्री मेडिकल कंपलेक्स में उन्होंने 2001 से लेकर 2008 तक काम किया है। उन्होंने मिलिट्री मेडिकल कंपलेक्स के ट्रांसप्लांट यूनिट के डायरेक्टर के तौर पर 7 साल से ज्यादा काम किया है और 2005 से 2008 तक कांप्लेक्स के मेडिकल डायरेक्टर रह चुके हैं।