Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में सुरक्षा उपायों के साथ एक बार फिर से उपदेश की हुई बहाली

Facebook Ad 1200x628 px 45

सऊदी अरब के हरमैन शरीफैन प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में दिए जाने वाले सबक बहाल कर दिए गए हैं।

EWkb7I7WAAAuCDE

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि हरम के अंदर सुरक्षित उपायों पर अमल करते हुए सबक के सिलसिले को दोबारा से बहाल किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अपना बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अब सबक के लिए मशेक की कुर्सियां तय कर दी गई हैं जहां पर छात्रों द्वारा अपने पाठ का सबक लिया जा सकता है।

Advertisement

EcPhNLOU0AEyLfl

बाब अल मुल्क मशेख की सीढ़ियों के सामने कुर्सी नंबर 9 और कुर्सी नंबर 10 पर शेख छात्रों को उनका सबक दिया करेंगे हर शिक्षण मंडल में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों की तादाद 50 तक रखी गई है और इससे ज्यादा प्रतिभागियों को एक साथ शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।

प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि शिक्षण मंडल में शामिल होने के ख्वाहिश मंद छात्रों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह कोरोना संक्रमण से बचने और इसके फैलाव की रोकथाम के लिए वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके हों।

Masjid al Haram

इसके अलावा एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से नमाज के लिए छात्रों ने समय ले रखा हो शिक्षण मंडल में शामिल होने के लिए सामाजिक दूरी की पाबंदी करना जरूरी है और इसके साथ मास्क और अपनी खुद की जाएनमाज साथ में लाने का नियम लागू किया गया है।

Advertisement