सऊदी अरब के हरमैन शरीफैन प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में दिए जाने वाले सबक बहाल कर दिए गए हैं।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि हरम के अंदर सुरक्षित उपायों पर अमल करते हुए सबक के सिलसिले को दोबारा से बहाल किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अपना बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अब सबक के लिए मशेक की कुर्सियां तय कर दी गई हैं जहां पर छात्रों द्वारा अपने पाठ का सबक लिया जा सकता है।
बाब अल मुल्क मशेख की सीढ़ियों के सामने कुर्सी नंबर 9 और कुर्सी नंबर 10 पर शेख छात्रों को उनका सबक दिया करेंगे हर शिक्षण मंडल में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों की तादाद 50 तक रखी गई है और इससे ज्यादा प्रतिभागियों को एक साथ शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।
प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि शिक्षण मंडल में शामिल होने के ख्वाहिश मंद छात्रों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह कोरोना संक्रमण से बचने और इसके फैलाव की रोकथाम के लिए वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके हों।
इसके अलावा एतमरना एप्लीकेशन के जरिए से नमाज के लिए छात्रों ने समय ले रखा हो शिक्षण मंडल में शामिल होने के लिए सामाजिक दूरी की पाबंदी करना जरूरी है और इसके साथ मास्क और अपनी खुद की जाएनमाज साथ में लाने का नियम लागू किया गया है।