सऊदी अरब में अल जूफ के रेगिस्तान ताजा खजूर बाजारों को प्रदान करने लगे हैं इन दिनों यहां पर हर तरफ खजूर के आकर्षक गुच्छे नजर आ रहे हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक खजूरों के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा अल जूफ के हवाले से आंकड़ों को जारी किया गया है और बताया गया है कि यहां पर खजूर के 9 लाख़ 84 हज़ार 48 पेड़ मौजूद हैं और उनमें से 7 लाख 98 हजार 649 पेड़ 43 हज़ार 208 टन खजूर की पैदावार कर रहे हैं।
उनमें से हम 34 हजार 45 टन खजूर बेच दी जाती है बाकी की रेगिस्तान के मालिक उन्हें अपने घरेलू इस्तेमाल के लिए सुरक्षित करके रख लेते हैं।
वर्तमान समय में अल जूफ के बाजारों में दो रंग वाली अल मुनकाद खजूर की बहार आई हुई है स्थानीय नागरिक इसे हलवा अल जूफ कह कर पुकारते हैं। अल जूफ के बाजारों में खजूर पेश करने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है 3-3 किलोग्राम के छोटे-छोटे डिब्बों में भरकर खजूरों को सजा कर पेश किया जाता है।
आमतौर पर हलवा अल जूफ के नाम से जानी जाने वाले खजूर का पैकेट 25 रियाल में बेचा जाता है। जबकि अल खेलास नाम की खजूर का पैकेट 35 रियाल में बिक रहा है उम्मूल हमाम, अल मकतूमया, बरही, अल हसीनया, कस्बा मदक, बवीज़ा, ख़जमा वगैरा की कीमत भी यही सब है।