Connect with us

Saudi Arab

दुनियां के सबसे बेहतरीन और ताज़ा खजूर सऊदी के इस रेगिस्तान में पाए जाते है, जो पूरी दुनियां में कही और नहीं पाए जाते

Facebook Ad 1200x628 px 44

सऊदी अरब में अल जूफ के रेगिस्तान ताजा खजूर बाजारों को प्रदान करने लगे हैं इन दिनों यहां पर हर तरफ खजूर के आकर्षक गुच्छे नजर आ रहे हैं।

22 dates 3

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक खजूरों के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा अल जूफ के हवाले से आंकड़ों को जारी किया गया है और बताया गया है कि यहां पर खजूर के 9 लाख़ 84 हज़ार 48 पेड़ मौजूद हैं और उनमें से 7 लाख 98 हजार 649 पेड़ 43 हज़ार 208 टन खजूर की पैदावार कर रहे हैं।

Advertisement

22 dates 1
उनमें से हम 34 हजार 45 टन खजूर बेच दी जाती है बाकी की रेगिस्तान के मालिक उन्हें अपने घरेलू इस्तेमाल के लिए सुरक्षित करके रख लेते हैं।

22 dates 2

वर्तमान समय में अल जूफ के बाजारों में दो रंग वाली अल मुनकाद खजूर की बहार आई हुई है स्थानीय नागरिक इसे हलवा अल जूफ कह कर पुकारते हैं। अल जूफ के बाजारों में खजूर पेश करने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है 3-3 किलोग्राम के छोटे-छोटे डिब्बों में भरकर खजूरों को सजा कर पेश किया जाता है।

1207191 219812455
आमतौर पर हलवा अल जूफ के नाम से जानी जाने वाले खजूर का पैकेट 25 रियाल में बेचा जाता है। जबकि अल खेलास नाम की खजूर का पैकेट 35 रियाल में बिक रहा है उम्मूल हमाम, अल मकतूमया, बरही, अल हसीनया, कस्बा मदक, बवीज़ा, ख़जमा वगैरा की कीमत भी यही सब है।

Advertisement