Connect with us

Saudi Arab

अंतरराष्ट्रीय बाज प्रदर्शनी की लगातार सफलता के बाज़ तीसरे समारोह का आयोजन, इससे करोड़ों कमाते हैं सऊदी

Facebook Ad 1200x628 px 43

सऊदी अरब में 1 से 10 अक्टूबर तक के लिए तीसरे अंतरराष्ट्रीय बाज़ प्रदर्शनी शिकार नुमाइश का मकसद देश की शिकार संस्कृति विरासत को दुनिया भर में बढ़ावा देना है और इससे लोगों को जागरूक कराना है।

1873511 614601586
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक समारोह का आयोजन सऊदी अरब के ईगल क्लब के द्वारा किया गया है और इसकी मेजबानी रियाद के उत्तर में स्थित मुलहम में किया।

1794541 612928774

इंटरनेशनल सऊदी ईगल और शिकार प्रदर्शनी के द्वारा बताया गया कि यह प्रदर्शनी अब ऑफिशियल ऑपरेशन टीम ईमेल के जरिए साझेदारी या स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की दरख्वास्त के लिए खोली गई है। यह प्रदर्शनी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी डेमोग्राफिक्स के विजिटर को लक्ष बनाती है।

Advertisement

1807691 756060988

प्रदर्शनी का एक प्रारंभिक मकसद सऊदी अरब के संस्कृति विरासत और राष्ट्रीय पहचान को आने वाली नस्लें उसे जागरूक करवाना है और देश में बाज़ पालन हथियार और शिकार के भरपूर विदेशी तजुर्बा को बढ़ावा देना है।

1207181 2018443665

एसएफ़सी के द्वारा पिछले 2 सालों में इस इवेंट का आयोजन किया गया है और दुनिया भारत के 20 अलग-अलग देशों से 300 से ज्यादा प्रदर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

Advertisement