अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल पहले सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का शिकार करना उसको पकाने और खाने के मन्ज़र पर आधारित एक वीडियो क्लिप को वायरल किया गया था अब इसके बाद कंगारू बिरयानी के हवाले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जा रही है कुछ लोग इसके समर्थन में है जबकि कुछ इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि वह जानवर जो की दुर्लभ है और उनकी नस्ल धीरे-धीरे गायब होती जा रही है उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि जिन चीजों के लिए मना किया जाता है उसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है हर व्यक्ति अपने खाने-पीने की पसंद को लेकर आजाद है हालांकि कंगारू की बिरयानी हो या फिर मगरमच्छ के गोश्त से बनी कोई डिश उसकी वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर जारी करना सही नहीं है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हर साल एक लाख कंगारू मारे जाते हैं वहां पर कंगारू का शिकार करना इसलिए आम हो चुका है कि वहां पर इनकी तादाद हद से ज्यादा है।
राष्ट्रीय वन्यजीव द्वारा इस वीडियो को देखने के बाद कहा गया कि कंगारू का शिकार करना उसे मारना और उसके खाने के मंजर को सोशल मीडिया पर जारी करना पर्यावरण का’नून का उल्लं’घन है।