Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर कंगारू बिरयानी अब एक चर्चा का विषय बन चुकी है।

Facebook Ad 1200x628 px 42

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल पहले सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का शिकार करना उसको पकाने और खाने के मन्ज़र पर आधारित एक वीडियो क्लिप को वायरल किया गया था अब इसके बाद कंगारू बिरयानी के हवाले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जा रही है कुछ लोग इसके समर्थन में है जबकि कुछ इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि वह जानवर जो की दुर्लभ है और उनकी नस्ल धीरे-धीरे गायब होती जा रही है उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।

22 biryani 2

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि जिन चीजों के लिए मना किया जाता है उसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है हर व्यक्ति अपने खाने-पीने की पसंद को लेकर आजाद है हालांकि कंगारू की बिरयानी हो या फिर मगरमच्छ के गोश्त से बनी कोई डिश उसकी वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर जारी करना सही नहीं है।

Advertisement

HYD BIRYANI FILE

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हर साल एक लाख कंगारू मारे जाते हैं वहां पर कंगारू का शिकार करना इसलिए आम हो चुका है कि वहां पर इनकी तादाद हद से ज्यादा है।

1587373447 australianet mbyllen ne shtepi kanguret enden lirshem neper qytet 5e9c0df4224ef e1587633964933 1280x720 1

राष्ट्रीय वन्यजीव द्वारा इस वीडियो को देखने के बाद कहा गया कि कंगारू का शिकार करना उसे मारना और उसके खाने के मंजर को सोशल मीडिया पर जारी करना पर्यावरण का’नून का उल्लं’घन है।

b99da871bf3d4ad1c2f0078d6150cead

Advertisement