Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में फ्रीलांसर्स की तादाद हुई दुगनी, जानिए किन क्षेत्रों में है अच्छे अवसर

Facebook Ad 1200x628 px 41

खबरें मिली हैं कि सऊदी अरब में रिलायंस वर्कर जनशक्ति में तेजी से आते जा रहे हैं क्योंकि इस साल की पहली छमाही के दौरान स्थानीय फ्रीलांस वर्कर की तादाद तकरीबन दुगनी हो चुकी है और अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस की वजह से बहाल होने के आसार नजर आ रहे हैं।

1207171 274186579

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मानव संसाधन और सामाजिक विकास के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में लाइसेंस प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से फ्रीलांस नौकरी की दस्तावेज हासिल करने वाले सऊदी नागरिकों की तादाद 86% की बढ़ोतरी के साथ 6 लाख 31 हज़ार 518 तक पहुंच चुकी है।

Advertisement

1901274 social

मंत्रालय के द्वारा अल इक्तेसदिया अखबार से बात करते हुए बताया गया कि इस साल के दौरान अब तक 2 लाख 92 हज़ार 315 नागरिक रजिस्टर हो चुके हैं जबकि पिछले साल 2 लाख़ 82 हज़ार 766 नागरिक रजिस्टर हुए थे।

2016226 568706159
देश के अंदर छोटे और मध्यम आकार के कारोबारी संस्थानों को मशवरा देने वाले कंसलटेंट राणा जमाई के द्वारा अरब न्यूज़ को बताया गया कि किसी की कौशल अभ्यास करना किसी के हुनर को इस्तेमाल करने का लाइसेंस अवसरों के दरवाजे खोल देता है।

191022050544SXON

उन्होंने बताया कि लाइसेंस के जरिए से हुनरमंद सऊदी अरब के नागरिक खुद से रोजगार बना सकते हैं और अपनी आमदनी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

Advertisement