खबरें मिली हैं कि सऊदी अरब में रिलायंस वर्कर जनशक्ति में तेजी से आते जा रहे हैं क्योंकि इस साल की पहली छमाही के दौरान स्थानीय फ्रीलांस वर्कर की तादाद तकरीबन दुगनी हो चुकी है और अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस की वजह से बहाल होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मानव संसाधन और सामाजिक विकास के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में लाइसेंस प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से फ्रीलांस नौकरी की दस्तावेज हासिल करने वाले सऊदी नागरिकों की तादाद 86% की बढ़ोतरी के साथ 6 लाख 31 हज़ार 518 तक पहुंच चुकी है।
मंत्रालय के द्वारा अल इक्तेसदिया अखबार से बात करते हुए बताया गया कि इस साल के दौरान अब तक 2 लाख 92 हज़ार 315 नागरिक रजिस्टर हो चुके हैं जबकि पिछले साल 2 लाख़ 82 हज़ार 766 नागरिक रजिस्टर हुए थे।
देश के अंदर छोटे और मध्यम आकार के कारोबारी संस्थानों को मशवरा देने वाले कंसलटेंट राणा जमाई के द्वारा अरब न्यूज़ को बताया गया कि किसी की कौशल अभ्यास करना किसी के हुनर को इस्तेमाल करने का लाइसेंस अवसरों के दरवाजे खोल देता है।
उन्होंने बताया कि लाइसेंस के जरिए से हुनरमंद सऊदी अरब के नागरिक खुद से रोजगार बना सकते हैं और अपनी आमदनी को सुनिश्चित कर सकते हैं।