सऊदी अरब के टूरिज्म अथॉरिटी के द्वारा जद्दा में पाकिस्तान फिलीपींस और इंडिया प्रवासियों कम्युनिटी इवेंट की शुरुआत की गई है। 3 रातों पर आधारित थिएटर परफॉर्मेंस की मेजबानी कराई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस इवेंट को उसफान रोड पर अल फ़रोसिया क्लब के अंदर आयोजित किया जा रहा है और इसका मकसद तीन रातों में विजिटर नागरिकों और यहां पर रहने वालों को अपनी तरफ आकर्षित करना है। फिलीपींस नाइट शुक्रवार को आयोजित किया गया था जिसके द्वारा एक बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे इसके बाद 27 अगस्त को पाकिस्तान और 3 सितंबर को इंडियन नाइट आयोजित की जाएगी।
इन तीनों ही इवेंट्स में थिएट्रिकल म्यूजिकल परफॉर्मेंस कराई जाएगी और इसके साथ ही साथ एक खास और अद्वितीय किरदार के साथ शो में भागीदारी करने वाले देश के चरित्र का चित्रण करेगा।
इवेंट में बच्चों के लिए प्ले एरिया भी बनाया गया है और परिवार के सभी लोगों के लिए मनोरंजन गतिविधियां भी शामिल की गई है। इस इवेंट से जुड़ी और जानकारी को जानने के लिए विज़िटर और पर्यटक “स्प्रिट ऑफ सऊदी अरब प्लेटफार्म ऑन विजिट सऊदी डॉट कॉम पर जा सकते हैं।
अगस्त के शुरुआत में पूरी दुनिया भर के 6 शहरों में नेशनल सेंटर फॉर इवेंट के सहयोग के साथ अहम प्रोग्राम शुरू किए गए थे अथॉरिटी के द्वारा समग्र रूप से 300 से ज्यादा गतिविधियां और प्रोग्राम में की मेजबानी की योजना बनाई गई है।